न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हॉकी के मैदान पर एक नया इतिहास रचते हुए झारखंड की महिला टीम ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी अद्वितीय जीत दर्ज की हैं. फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने मेजबान हरियाणा को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया. यह झारखंड की टीम के लिए इस प्रतियोगिता में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हैं. इससे पहले 2015 में टीम ने इस टूर्नामेंट में उपविजेता का दर्जा हासिल किया था.
फाइनल मैच में झारखंड और हरियाणा की टीमें 1-1 से बराबरी पर रही. झारखंड की तरफ से एकमात्र गोल प्रमोदानी लकड़ा ने किया, जिससे टीम को मुकाबले में बराबरी पर लाने में मदद मिली. इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां झारखंड की टीम ने 4-3 से जीत हासिल की और इतिहास रचा. इस रोमांचक मुकाबले ने झारखंड की टीम को पहली बार राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियन बनने का खिताब दिलाया.