न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: न्यूज 11 भारत के खबर का बड़ा असर हुआ है. उत्पाद विभाग, जिला प्रशासन, रांची पुलिस रेस हुई और कार्निवल को सील कर दिया गया है. बता दें कि, कार्निवल में होली मिलन के बहाने शराब परोसा जा रहा था. बिना अनुमति के शराब पिलाने के मामले में उत्पाद विभाग रेस हुई है. उत्पाद विभाग की एक टीम मामले की जांच के लिए कार्निवल पहुंची और कार्निवल को सील किया.
बता दें कि, होली मिलन समारोह को लेकर जमकर मारपीट और हंगामा हुई थी. कई युवक-युवती नशे में धुत पाए गए थे. रांची डीसी के आदेश के बाद कार्निवल को अगले आदेश तक सील किया गया है. मौके पर अरगोड़ा सीओ, डोरंडा थाना पुलिस सहित उत्पाद विभाग की टीम मौजूद है. वहीं, कार्निवल प्रबंधक, आयोजक सहित अज्ञात पर मामला दर्ज होगा. अश्लीलता फैलाने, हंगामा करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज होगा.