न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोलेबिरा पहुंच कर अकीदतमंदों से मिले और मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का मकाम है, क्यों कि हमारे प्रोफेट मोहम्मद का जन्मदिन है.
विधायक ने कहा कि मोहम्मद जन्म के साथ ही पुरे विश्व में उजाला का आभास हुआ, उनके घराने और उनके अनुयायियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने प्रेम का संदेश लोगों को दिया. जब इस्लाम का प्रचार प्रसार करना शुरू किए. लोगों ने बहुत विरोध किया, किन्तु पैगम्बर मुहम्मद साहब ने अमन चैन और शान्ति के माध्यम से लोगों के दिलों को जीतते हुए सम्पूर्ण विश्व में इस्लाम धर्म को बढ़ावा देने में कामयाब हुए. आज भी पैगम्बर मुहम्मद साहब के अनुयाई आपसी भाईचारा, प्रेम और शान्ति में विश्वास करते हैं. पैगम्बर मुहम्मद साहब ने संदेश देते हुए कहा कि हम में ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है. इसीलिए उनके अनुयाई उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से खुशियां मनाते हैं.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, अशफाक आलम, मोहम्मद कय्युम, मोहम्मद अंजर, मोहम्मद कारु, मोहम्मद हाशिम, आदि मौजूद थे.