झारखंड » पलामूPosted at: दिसम्बर 20, 2024 बीती रात्रि मोहम्मदगंज में तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के मोहमदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ स्थित शबनवा मोड़ पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में अरशद खान और आशिफ खान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क पर मृतकों के शव रखकर सड़क को जाम कर दिया हैं. जिसके बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई है और यातायात प्रभावित हो गया हैं. उपस्थित गामीणो ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मांग कर रहे थे और सड़क सुरक्षा के ठोस उपायों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे.
घटना के बाद कार में सवार दो में से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मोहम्मदगंज थाना के एसआई बिपिन ठाकुर ने बताया कि रात्रि में घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश करने का प्रयास कर रही थी. उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि घटना की जांच की जा रही हैं. वही घटना के सूचना मिलते ही हैदरनगर पुलिस पहुची जिसके बाद हुसैनाबाद एसडीओ, एसडीपीओ व मोहमदगंज अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे जहा पर सड़क जाम किये आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास करने लगे. काफी मस्कत के बाद समझने व आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर दोनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया. घटना में सड़क किनारे खड़ी दो दोपहिया वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं. बताया जाता है कि चार पहिया वाहन में सवार हुसैनाबाद के मंगलडीह का हैं.