झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 10, 2025 कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के आवास पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी मयंक सिंह गिरोह ने लिया
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बालूमाथ में कोयला कारोबारी मुकेश सिंह की आवास पर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी मयंक सिंह गिरोह ने फेसबुक पोस्ट कर लिया हैं. मयंक सिंह ने लिखा है "यह जो घटना हुई है और मेरे द्वारा कराया गया हैं. याद रखना दो बार तुम्हारे कान का पर्दा खोला हूँ. अबकी बार खोपड़ी खोल दूंगा. आगे लिखा है मुकेश सिंह हम तुम्हें जरूर मारेंगे. बंदूक भी हमारी होगी, गोली हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा. क्योंकि हम कैंसर शुगर बीमारी के जैसा अंतिम वक्त तक साथ नहीं छोड़ते. धमकी के माध्यम से उसने मैनेज करने की बात कही हैं. ज्ञात हो कि कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता मुकेश सिंह के आवास पर बीती रात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. घटनास्थल अनुमंडल पुलिस कार्यालय से महज 100 मीटर दूर हैं. वहीं पुलिस ने मौके से तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. वही बीते 6 दिसम्बर को मुकेश सिंह के आवास पर मयंक सिंह गिरोह ने गोलीबारी किया था.