प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: लातेहार जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव और छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार रात को केड़ पिकेट गेट के सामने प्रशासन द्वारा व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के वाहनों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान लगभग आधा दर्जन दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया. इन वाहनों के पास आवश्यक कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाए गए, जिसके कारण उन्हें जप्त किया गया.
छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति चालकों को बार-बार चेतावनी दी जा रही हैं. इसके बावजूद लोग बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात के सड़क पर चल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाने की घटनाएं आम हो गई है, जो सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ाती हैं.
थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि सड़क दुर्घटना के मामलों में कागजात की कमी के कारण संबंधित प्रक्रिया में बाधा आती हैं. जप्त किए गए वाहनों को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा. जब तक वाहन मालिक आरटीओ ऑफिस से फाइन भरकर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते. यह अभियान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया.