न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू प्रमंडल में जारी अवैध उत्खनन को लेकर सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने पलामू आईजी को पत्र लिखा है. पंकज यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि पंकज एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और पलामू प्रमंडल में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए झारखंड उच्च न्यालय में जनहित याचिका दायर की है. पंकज की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यालय ने आईजी स्तर के अधिकारी की एक एसआईटी टीम गठित कर अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे. जिसमे पलामू, गढ़वा व लातेहार में अवैध खनन की बात सामने आई थी. हाई कोर्ट के निर्देश के वाबजूद अवैध खनन पर रोक लगने की जगह पलामू प्रमंडल में बालू व पत्थर का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. आज भी पलामू के हैदरनगर के बरता बालूघाट में एक ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई.

सतबरवा के पोंची में स्टॉक के नाम पर कमलेश साव नामक बालू माफिया स्थानीय थाना की मदद से अवैध तरीके से बालू का भण्डारण कर के बालू की बिक्री कर रहा है. एनजीटी के रोक के बावजूद प्रमंडल में बालू का अवैध खनन व भण्डारण जारी है. छतरपुर, हरिहरगंज, चैनपुर प्रखंड में जंगल से पत्थरों को लाकर क्रशर में उपयोग कर ओवरलोडिंग के साथ ट्रांसपोर्टेशन जारी है. इस पुरे प्रकरण में जिला खनन पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है. रेहला थाना अंतगर्त रेहला, पाठे, गुरहा, घुघुवा, विशुनपुर में कोयल नदी से रातभर दर्जनों ट्रैक्टरों के बालु का अवैध उत्खनन हो रहा है.

उंटारी रोड, सिगसिगी कोयल नदी से बेरोकटोक के धड़ल्ले से बालु की अवैध निकासी हो रही है. गढ़वा जिला में खरौंधी प्रखंड के खोखा सोन नदी घाट पर गंगा कावेरी कंसट्रकशन द्वारा रात के अंधेरे में पोकलेन मशीनें लगाकर अवैध रुप से बालू की निकासी की जा रही है. गढ़वा सदर प्रखंड अंतगर्त बेलचंपा गांव में कोयल-दानरों नदी का संगम तट जहां NGT की जांच चल रही है. वहां रातभर 80-100 ट्रैक्टरों के जरिए रातभर बालु की अवैध निकासी कर एनएच-75 के रास्ते धड़ल्ले गढ़वा शहर व आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई हो रहा है. बेलचंपा से ही सटे मेढ़ना कला और लापो में कोयल नदी से करीब 125 ट्रैक्टर और 18 टीपर के जरिए रातभर बालु की अवैध निकासी और सप्लाई हो रही है. यहां से एनएच-75 और फोरलेन बाईबास के रास्ते गढ़वा शहर व आसपास के क्षेत्रों सहित फोरलेन NH सड़क बना रही कंपनी MGCPL में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध सप्लाई होती है.
गढ़वा सदर प्रखंड के ही सीदे कला, दरमी-नावाडीह, प्रतापपुर और संग्रहे कोयल नदी से दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए बालु की अवैध निकासी कर रेलवे लाइन के समानांतर सड़क से तथा बेलचंपा-गढ़वा एनएच-75 के रास्ते गढ़वा शहर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई हो रही है. कांडी, माझिआंव में कोयल नदी से बालु की अवैध निकासी बड़े पैमाने पर हाईवा शहर और MGCPL में सप्लाई किया जा रहा है .
पंकज यादव ने उक्त तमाम अवैध खनन का विवरण माननीय उच्च न्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही इस पूरे प्रकरण पर पलामू प्रक्षेत्र के आईजी से कार्रवाई के लिए निवेदन किया है. उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि पलामू उपायुक्त, गढ़वा उपायुक्त तथा लातेहार उपायुक्त को भी उपलब्ध कराई है.