न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या शराब की डिमांड में कमी आई है ? आप सोच रहे होंगे नहीं, क्योंकि सभी को लगता है कि शराब पीने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के आंकड़े कुछ और बयान कर रहे हैं. वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार शराब की मांग में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, शराबियों के बीच सभी शराब में वोदका की मांग सबसे ज्यादा रही है.
बता दें कि सितंबर में खत्म हुई तिमाही में शराब की मांग में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जो कोरोना महामारी के बाद से पहली गिरावट है. शराब कंपनियों के अनुसार ये गिरावट कुछ राज्यों में बाढ़ और टैक्स में वृद्धि के वजह से आई है. वहीं सभी प्रकार की शराब में व्हिस्की (Whiskey) का बाजार करीब दो-तिहाई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हिस्की की मांग में एक फीसदी की गिरावट आई है. ब्रांडी की मांग में 3 फीसदी व रम की मांग में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, वोदका और जिन की मांग में तेजी आई है. वोदका की मांग में 17 फीसदी व जिन की मांग में 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इसका मतलब है कि लोग व्हिस्की (Whiskey) की अपेक्षा वोदका को ज्यादा पसंद कर आहे हैं.