न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या या फिर सुसाइड! आखिर क्या हुआ गीता के साथ? अचानक सड़क पर मिली लाश पर कैसे? ऐसे कई सवाल इस वक्त उस हर एक इंसान के मन में है, जिसने गीता के बारे में सुना या पढ़ा होगा. लखनऊ की वह रात जब एक लड़की का शव बीच सड़क पर मिला.आइए जानते है पूरा मामला
लखनऊ के PGI इलाके में 35 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर गीता शर्मा की संदिग्ध मौत ने हडकंप मचा दिया हैं. शुक्रवार सुबह गीता की लाश अपेक्स ट्रामा सेंटर के पास अधमरी हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गीता के भाई ने उसके प्रेमी गिरजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही हैं. गीता के परिवार का यह दावा है कि वह पिछले 10 साल से गिरजा शंकर के साथ लिव-इन में रह रही थी. शुक्रवार सुबह गीता के प्रेमी ने फोन कर बताया कि उसकी मौत एक सड़क हादसे में हुई है लेकिन अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस की शुरूआती जांच के अनुसार गीता सुबह अकेले मोर्निंग वॉक प्र निकली थी और अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक और हेमरेज बताया गया है और हादसे में गीता के लीवर, फेफड़े और किडनी फट गए थे.
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगालने की प्रक्रिया जारी हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही हैं.