न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कभी-कभी जिंदगी में एक छोटा-सा फैसला भी बड़े बदलाव का कारण बन जाता हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन के एक शख्स के साथ, जिसका बर्गर खाने का साधारण सा इरादा उसे 11 करोड़ रूपए का मालिक बना गया. यह कहानी है क्रैग हैगी की, जो ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में लिस्कियार्ड नामक जगह पर रहते हैं.
क्या है पूरा मामला
36 साल के क्रैग अपने लंच ब्रेक के दौरान बर्गर खाने के लिए घर से बाहर निकले थे लेकिन जब लौटे तो उनकी किस्मत ने एक ऐसी करवट ली, जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे. लंच के बाद उनका मन किया कि वो नेशनल लॉटरी का स्क्रैच कार्ड खरीद ले, जो उन्होंने पूरी तरह से मजे-मजे में लिया था. क्रैग को इस कार्ड से किसी बड़ी जीत की कोई उम्मीद नहीं थी.
लेकिन जैसे ही उन्होंने स्क्रैच कार्ड को खुराचा, वो हैरान रह गए. इस कार्ड पर लिखे थे 10 लाख पाउंड, यानी लगभग 11 करोड़ 26 लाख रूपए. अचानक आई दौलत को देखकर उनको विश्वास ही नहीं हो रहा था. वह अपनी जीत को सच मानने के लिए तैयार नहीं थे और अपनी लॉटरी टिकट को खोने के डर से उसे अपने शरीर पर चिपका लिया. हालांकि पसीने की वजह से टिकट ज्यादा देर टिक न सका और उसे सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने उसे किचन के एक सॉस पैन में रख दिया.
पत्नी को लगा मजाक
जब क्रैग ने यह खुशखबरी अपनी पत्नी को दी तो पहले उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. उन्हें लगा कि क्रैग उनके साथ मजाक कर रहे हैं. लेकिन जब उन्होंने अपनी जीत के बारे में सबूत दिखाया तो पत्नी भी हैरान रह गई.