न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने से हड़कंप मच गया. यह घटना संगम के सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर हुई, जहां पंडाल में अचानक आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जाल और माल की हानि नहीं हुई हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में यह आग लगने की तीसरी घटना हैं. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से आग बुझाने में सफलता पाई, हालांकि आग लगने का कारण अभि तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर 22 में भी आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 15 टेंट जलकर राख हो गए थे.