न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसका सीधा असर रेलवे यातायात पर पड़ा हैं. रविवार रात करीब 11 बजे बटवा और अहमदाबाद के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जब निर्माण के लिए इस्तेमाल किये जा रहे सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री से एक गर्डर अपनी जगह से फिसल गया. इस हादसे ने न सिर्फ आसपास के रेलवे ट्रैक को प्रभावित किया बल्कि यात्री सेवाओं को भी बुरी तरह से झटका दिया.
क्या था हादसे का कारण?
जानकारी के मुताबिक, बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत एक गर्डर की लॉन्चिंग के बाद जब इसे वापस खींचा जा रहा था तो वह गैंट्री से फिसल गया और नजदीकी रेलवे ट्रैक पर गिर गया. यह हादसा मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण स्थल पर हुआ. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही परियोजना की संरचना को कोई गंभीर नुकसान हुआ.
कई ट्रेनें रद्द और रूट बदलने से यात्रियों में अफरातफरी
इस हादसे के बाद रेलवे ने लगभग 25 ट्रेनें रद्द कर दी जबकि 5 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन संख्या 12932 (अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल) और ट्रेन संख्या 19035 (वडोदरा-बटवा इंटरसिटी) समेत कई अन्य प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया या आंशिक रूप से रद्द किया गया.
निरस्त ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
- ट्रेन नंबर 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन
- ट्रेन नंबर 19035 वडोदरा-वटवा इंटरसिटी
- ट्रेन नंबर 20959/20960 वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी
- ट्रेन नंबर 69130 वटवा-आनंद मेमू
- ट्रेन नंबर 69115/69102 वडोदरा-वटवा-वडोदरा मेमू
- ट्रेन नंबर 12933/12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस
आंशिक निरस्त ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदेभारत एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन वडोदरा-गांधीनगर कैपिटल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदेभारत एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस नडियाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन नडियाद-गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस नडियाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और यह ट्रेन गांधीधाम-नडियाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19310 इंदौर-अहमदाबाद शांति एक्सप्रेस आनंद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन आनंद-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 19309 अहमदाबाद-इंदौर शांति एक्सप्रेस आनंद स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और यह ट्रेन अहमदाबाद-आनंद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 20901/20902 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदेभारत एक्सप्रेस वडोदरा-गांधीनगर कैपिटल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन वडोदरा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और यह ट्रेन अहमदाबाद-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के बदले रूट
- ट्रेन नंबर 12478 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-जामनगर एक्सप्रेस अब तलाम-चितौडगढ़-बेडच-उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-अहमदाबाद-वीरमगाम के मार्ग से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस अब वडोदरा-रतलाम-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ के मार्ग से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अब अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर-रतलाम के मार्ग से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर-रतलाम के मार्ग से चलेगी.