झारखंड » बोकारोPosted at: दिसम्बर 20, 2024 सड़क किनारे मिली दवाइयां को जलाकर किया गया नष्ट, जांच पर उठे रहे कई सवाल
क्या सबूत मिटाने का है यह प्रयास?
सुरेंद्र प्रसाद/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: आईटीआई मोड़ रामगढ़ नेशनल हाईवे फोरलेन किनारे भारी मात्रा में एक्सपायर और सॉफ्ट एक्सपायर दवाइयां को फेंका गया था. मामला सामने आने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर पुतली बिलुंग नाम मौके पर पहुंच कर सैंपल कलेक्ट कर मामले की जांच करने की बात कही थी लेकिन सड़क किनारे दवाई को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया हैं. आग किसने लगाई और किस मकसद से लगाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि ड्रग इंस्पेक्टर ना तो फोन उठा रही है और ना ही व्हाट्सएप में सवाल करने पर जवाब दे रही हैं. बोकारो के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने इसे गंभीर मामला बताया है और उन्होंने बताया कि दवाई कहां से और किसके द्वारा किनारे फेंका गया यह जांच का विषय हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जांच ड्रग इंस्पेक्टर ही कर सकते है और पूरी जानकारी उनके द्वारा दी जा सकती हैं. दवाई को आग लगाकर जलने पर उन्होंने कहा कि इस तरह दवाई को जलाया नहीं जा सकता हैं. नियम कमेटी बनाकर उसे गद्दा खोदकर गढ़ देने चाहिए था.