अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में 23-24 दिसंबर 2024 को तड़के करीब 4:15 बजे स्वांग कोलियरी, कथारा वाशरी, और कथारा कोलियरी के कोल स्टॉक और माइनस एरिया में कोयला चोरी रोकने के लिए औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान गश्ती दल को देखकर कोयला चोर मौके से फरार हो गए. इसके बाद लावारिस हालत में कोयले से लदे छह मोटरसाइकिल और आठ साइकिल जब्त कर क्षतिग्रस्त कर दिए गए. साथ ही लगभग 5 टन कोयला जब्त कर पेलोडर की मदद से कोयला स्टॉक में सुरक्षित पहुंचाया गया.
इस छापेमारी अभियान में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के साथ श्री मंटू सिंह (HSG), श्री भुनेश्वर (Sr. SG), रामनाथ राय (HSG), जमुना नोनिया (HSG), राम रत्न प्रसाद (Sr. SG), शमशेर कुमार (Sr. SG), पवन कुमार (SG), और स्वांग कोलियरी के गौतम राम और प्रदीप कुमार महतो सहित अन्य जवान शामिल थे. यह अभियान कोयला चोरी की रोकथाम के लिए एक सफल कदम साबित हुआ. क्षेत्रीय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है.