Saturday, Mar 15 2025 | Time 03:24 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर अंकित शर्मा, वाणी अग्रवाल एवं मोहित जैन को विधायक भूषण बाड़ा ने दी बधाई

सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर अंकित शर्मा, वाणी अग्रवाल एवं मोहित जैन को विधायक भूषण बाड़ा ने दी बधाई

 न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: जिला मुख्यालय निवासी सुरेश शर्मा के छोटे पुत्र अंकित शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक जैन के पुत्र मोहित जैन, कैलाश अग्रवाल की बेटी वाणी अग्रवाल ने सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है. तीनो छात्रों की सफलता पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद दिया है. साथ ही उनके उज्ज्वल भवष्य की शुभकामना दी है. 

 

विधायक ने अंकित शर्मा को बुके देकर बधाई दी. साथ ही उनके माता-पिता को भी बेटे के सफलता के लिए बधाई दी. विधायक ने कहा कि अंकित शर्मा, वाणी अग्रवाल एवं मोहित जैन ने चार्टेड आककॉउंटे ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए के फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. इनकी सफलता से जिले के अन्य होनहार छात्र भी प्रेरणा लेंगे. इधर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल ने भी अंकित शर्मा को बधाई दी. 

 


 

अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुरेश शर्मा, मां गायत्री देवी, बड़े भाई रोहित शर्मा सहित गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को दिया है. उन्होंने कहा कि पिता व मां ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया. वहीं बड़े भाई के हौसलाव‌र्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया.
अधिक खबरें
अवैध शराब तस्करी का कॉरिडोर बनता जा रहा है सिमडेगा, 10 दिनों में साढ़े तीन करोड़ की 3500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 05 तस्कर हुए गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 8:47 AM

सिमडेगा जिला के रास्ते इन दोनों शराब तस्करों की पहली पसंद बन गई हैं. शराब तस्कर सिमडेगा के रास्ते नेपाल आदि तक शराब की तस्करी करने लगे हैं. सिमडेगा पुलिस और एक्साइज विभाग ने हाल के दिनों में गोवा से नेपाल तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब की तीन बड़ी खेप पकड़े हैं. सिमडेगा एक्साइज विभाग ने सिमडेगा पुलिस के सहयोग से विगत 25 फरवरी को गोवा से नेपाल जा रही एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त किए। जिसमें एक करोड़ रुपए मूल्य के 1000 पेटी शराब थी.

नारी सशक्तिकरण की मिसाल बन रही सिमडेगा की महिलाएं, हर्बल गुलाल से बिखेर रही है रंगीन खुशबू
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 8:37 AM

आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में अब ग्रामीण परिवेश की महिलाएं भी सशक्त बन कर मिसालें पेश करने लगी हैं. कल तक गांव की जो महिलाएं घर की चारदीवारी के अंदर रहकर गांव की शराबी परिवेश का दंश झेलती थी. आज उन्हीं महिलाओं के द्वारा प्राकृतिक विधि से तैयार की जा रही हर्बल गुलाल की खुशबू महिलाओं की जिंदगी और ग्रामीण परिवेश में बदलाव के रंग बिखेर रही हैं. ये बदलाव महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बनने लगी हैं.

सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज की स्‍वीकृति नहीं मिलने की जानकारी पर सदन में गरजे विधायक भूषण बाड़ा
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 6:44 PM

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को जिले में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का मामला विधानसभा सत्र में उठाया है. विधायक ने सत्र में सरकार से पूछा कि आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला में पूर्व में मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु सरकार से स्‍वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन प्रशासनिक उदासिनता से कॉलेज को दूसरे जिले में स्‍थापित किया गया.

शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने को लेकर सिमडेगा DC और SP के अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय बैठक
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 6:38 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में होली त्योहारो को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ.

सिमडेगा एसपी ने होली, सरहुल और रमजान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानेदारों को दिए कई निर्देश
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 6:31 PM

सिमडेगा एसपी ने आज जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर सभी थाना के केस रिव्यू करने के साथ होली, सरहुल और रमजान आदि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किए.