Saturday, Mar 15 2025 | Time 06:53 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सांसद काली चरण मुंडा तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिमडेगा, किया आभार यात्रा

सांसद काली चरण मुंडा तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिमडेगा, किया आभार यात्रा
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: खूंटी लोकसभा के सांसद काली चरण मुंडा आज तीन दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा में अगले तीन दिनों तक सांसद आभार यात्रा निकालकर जगह-जगह जनता से मिलकर उनको जीत दिलाने के लिए आभार प्रकट करेंगे. अपने दौरे के पहले दिन सांसद कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों का आभार प्रकट किया. सांसद कालीचरण मुंडा आज सबसे पहले कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के जीतू टोली पहुंचे. वहां वे जनता से मिलने के बाद उनका आभार प्रकट करते हुए सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि वे हर वक्त लोगों के साथ खड़े हैं. 

 

किसी को अगर किसी तरह की समस्या हो तो बेझिझक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं. यहां ग्रामीणों ने सांसद के सामने अपनी अपनी समस्या रखे हुए आवेदन दिया. इसके बाद सांसद सिमडेगा के प्रसिद्ध शिव धाम केतूंगा पहुंचे. यहां उन्होंने प्राचीन केतुंगा महादेव की पूजा अर्चना किए. इसके बाद सांसद कालीचरण मुंडा बानो पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. 

 


 

सांसद ने यहां लोगों का आभार प्रकट किया. सांसद इसके बाद जलडेगा पहुंचे. यहां भी संसद लोगों से मिले और उनका आभार प्रकट किया. सांसद अपने तीन दिवसीय सिमडेगा प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता से मिलेंगे.
अधिक खबरें
अवैध शराब तस्करी का कॉरिडोर बनता जा रहा है सिमडेगा, 10 दिनों में साढ़े तीन करोड़ की 3500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 05 तस्कर हुए गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 8:47 AM

सिमडेगा जिला के रास्ते इन दोनों शराब तस्करों की पहली पसंद बन गई हैं. शराब तस्कर सिमडेगा के रास्ते नेपाल आदि तक शराब की तस्करी करने लगे हैं. सिमडेगा पुलिस और एक्साइज विभाग ने हाल के दिनों में गोवा से नेपाल तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब की तीन बड़ी खेप पकड़े हैं. सिमडेगा एक्साइज विभाग ने सिमडेगा पुलिस के सहयोग से विगत 25 फरवरी को गोवा से नेपाल जा रही एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त किए। जिसमें एक करोड़ रुपए मूल्य के 1000 पेटी शराब थी.

नारी सशक्तिकरण की मिसाल बन रही सिमडेगा की महिलाएं, हर्बल गुलाल से बिखेर रही है रंगीन खुशबू
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 8:37 AM

आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में अब ग्रामीण परिवेश की महिलाएं भी सशक्त बन कर मिसालें पेश करने लगी हैं. कल तक गांव की जो महिलाएं घर की चारदीवारी के अंदर रहकर गांव की शराबी परिवेश का दंश झेलती थी. आज उन्हीं महिलाओं के द्वारा प्राकृतिक विधि से तैयार की जा रही हर्बल गुलाल की खुशबू महिलाओं की जिंदगी और ग्रामीण परिवेश में बदलाव के रंग बिखेर रही हैं. ये बदलाव महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बनने लगी हैं.

सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज की स्‍वीकृति नहीं मिलने की जानकारी पर सदन में गरजे विधायक भूषण बाड़ा
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 6:44 PM

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को जिले में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का मामला विधानसभा सत्र में उठाया है. विधायक ने सत्र में सरकार से पूछा कि आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला में पूर्व में मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु सरकार से स्‍वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन प्रशासनिक उदासिनता से कॉलेज को दूसरे जिले में स्‍थापित किया गया.

शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने को लेकर सिमडेगा DC और SP के अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय बैठक
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 6:38 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में होली त्योहारो को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ.

सिमडेगा एसपी ने होली, सरहुल और रमजान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानेदारों को दिए कई निर्देश
मार्च 07, 2025 | 07 Mar 2025 | 6:31 PM

सिमडेगा एसपी ने आज जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर सभी थाना के केस रिव्यू करने के साथ होली, सरहुल और रमजान आदि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किए.