Friday, Oct 18 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • रांची से नवीन जायसवाल चुनाव लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें BJP के संभावित प्रत्याशियों के नाम
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
देश-विदेश


MS Dhoni ने चेन्‍नई में खेला अपना आखिरी मैच! फैंस हुए इमोशनल

MS Dhoni ने चेन्‍नई में खेला अपना आखिरी मैच! फैंस हुए इमोशनल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: रविवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के बीच आईपीएल (IPL) 2024 के 61वें मैच खेला गया. इस मुकाबले में CSK ने राजस्थान को पांच विकेट से मात दी. बता दें कि यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू चेपॉक स्टेडियम हुआ. लेकिन इस मैच के पहले और बाद में कुछ ऐसा हुआ. जिससे धोनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया . बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेन्‍नई का अपने घर में ये आखिरी मैच था. अब इस सीजन के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच चेन्नई टीम को 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. 

 

 फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के जरिए माहौल बनाया

बता दें, इस  चेपॉक में हुए इस मैच में दो ऐसी बातें हुईं जिनसे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की अटकलें तेज कर दीं. पहले तो CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया मैच में टॉस से ठीक पहले  एक खास अपील की. CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि दर्शक मैच खत्‍म होने के बाद स्टेडियम में ही रहें. क्‍योंकि आज मैच के बाद कुछ खास होने वाला है. आज फैन्स को सरप्राइज मिल सकता है. जिसके बाद फैन्स अंदाजा लगाने लगे कि धोनी को लेकर मैच के बाद कुछ होने वाला है. 


 

धोनी ने मैदान पर किया 'लैप ऑफ ऑनर'

लेकिन राजस्थान(RR) को हराने के बाद  दूसरा ही नजारा देखने को मिला. महेंद्र सिंह धोनी और CSK की टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ ने 'लैप ऑफ ऑनर' (स्टेडियम के चक्कर) किया. इससे पहले धोनी और टीम के सभी खिलाडियों को गोल्ड मेडल भी पहनाया गया. CSK टीम के मालिक एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ ने सभी खिलाडियों को मेडल पहनाया. इसके बाद धोनी और पूर्व प्लेयर सुरेश रैना ने अपने फैन्स का हमेशा टीम का सपोर्ट करने के लिए आभार भी जताया. 

 

धोनी ने  फैन्स को दिया रिटर्न गिफ्ट 

इसके बाद धोनी ने अपने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट भी दिया. धोनी ने अपने फैंस को  रिटर्न गिफ्ट के तौर पर येलो कलर की बॉल दीं. 


 

धोनी को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर' 

इसके बाद धोनी को टीम के सभी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया . जिसके बाद धोनी के धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गयी. लेकिन अभी तक धोनी, चेन्नई फ्रेंचाइजी और आईपीएल की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभीतक सामने नहीं आया है. फिलहाल अभी तक यह सभी कयास ही हैं.

 


 

इस सीजन से पहले छोड़ी थी टीम की कप्तनी 

आपको बता दें कि 7 जुलाई को धोनी 43 साल के हो जाएंगे. इसलिए यह उनका आखिरी IPL भी माना जा रहा है. वहीं धोनी ने इस सीजन से ठीक पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी थी और गायकवाड़ को टीम का कप्तान बना दिया. 
अधिक खबरें
UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, जानिए कैसे करें चेक
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:07 PM

UGC-NET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट का इंतजार नौ लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यूजीसी रिजल्ट के स्कोर कार्ड में अपने पर्सेंटाइल के साथ यह भी देख सकते हैं कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर या NET और JRF दोनों के लिए हुआ है या नहीं.

असम के डिबालोंग स्टेशन के पास  ट्रेन दुर्घटना, पटरी से उतरे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 7:11 PM

असम के डिबालोंग स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में हुई है. वहीं, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस घटना की जानकारी अपने एक्स हैन्डल से दी है.

Karwa Chauth 2024: आपके शहर में कब निकलेगा चांद, कब मनाया जाएगा करवा चौथ का त्योहार? जानें सही समय, तारीख
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 6:43 PM

भारत को त्यौहारों की भूमि भी कहा जाता है जो विभिन्न धर्मों के लोगों को शुभ तिथियों पर एक साथ मिलकर त्यौहार मनाने का अवसर मिलता है. भारत ऐसा देश है जहाँ हमें धर्म, संस्कृति, भाषा और त्यौहारों की विविधता देखने को मिलती है जो इस देश की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है. भारत और दुनिया के अन्य देशों में सभी प्रकार के त्यौहार बड़े प्रेम से मनाए जाते हैं. यह एक ऐसा देश है जहाँ हर दिन कोई न कोई त्यौहार है.

फिर भारत के जंगलों में दौड़ लगाते नजर आएंगे चीते, मध्यप्रदेश बनेगा दूसरा घर
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 5:00 PM

रांची/डेस्क: देश में चीतों की घटती आबादी को देखते हुए अक्टूबर के आखिर में अफ्रीका से 20 चीतें भारत लाए गए थे. जिन्हें सिलसिलेवार तरीके से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में अब छोड़ने की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, अग्नि-वायु नाम के चीतों को पालपुर के पूर्वी रेंज में छोड़ा जाएगा.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!! टिकट रिजर्वेशन के लिए बदल गए नियम, देखिए क्या है बदलाव
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 3:20 AM

त्योहारों का सीजन है, दिवाली और छठ के दौरान बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग, घर से दूर कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और कई अन्य लोग त्योहार का सीजन आते ही घर चले जाते हैं. ताकि वे अपने परिवार के साथ त्योहारों का आनंद ले सकें, लेकिन त्योहारों के दौरान ट्रेन से यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी टिकट कन्फर्म नहीं होता तो कभी उन्हे टिकट कैन्सल करना पड़ता है. पहले ही यात्री को 120 दिन पहले टिकट बुक करना पड़ता था, अब इन सब को लेकर रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. रेलवे ने अब टिकट रिजर्वेशन में बड़ा बदलाव किया है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन कराना होगा. यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा.