न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी Namo Bharat ट्रेन से सफर करते है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NRCTC) ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक शानदार योजना शुरू की है, जिसके तहत अब आप फ्री सफर कर सकते हैं. आइए जानते है कि इस नए लॉयल्टी प्रोग्राम के बारे में और कैसे आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं.
कैसे मिलेगा फ्री राइड का फायदा?
Namo Bharat में फ्री सफर का लाभ उठाने के लिए आपको पहले लॉयल्टी प्वाइंट्स इकट्ठा करने होंगे. हर बार जब आप यात्रा करेंगे तो हर खर्च किए गए 1 रूपए पर आपको एक लॉयल्टी प्वाइंट मिलेगा. जैसे ही आपके पास 300 प्वाइंट्स हो जाएंगे तो आप इन्हें फ्री राइड के लिए रिडीम कर सकते हैं. एक प्वाइंट की कीमत 10 पैसे है, इस हिसाब से 300 प्वाइंट्स की कीमत 30 रूपए के बराबर होगी.
क्या है रिडीम करने का तरीका?
Namo Bharat ऐप के जरिए यात्री अपने प्वाइंट्स को ट्रैक और रिडीम कर सकते हैं. ऐप में लॉगिन करने के बाद आप आसानी से अकाउंट सेक्शन में जा सकते है, जहां आपको अपने कुल प्वाइंट्स की जानकारी मिलेगी. फिर रिडीम ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी पसंदीदा यात्रा का चयन कर सकते हैं. एक बार प्वाइंट्स रिडीम हो जाए तब आपको अपना सफर मुफ्त में करने का मौका मिलेगा.
कितनी देर तक मानी होंगे प्वाइंट्स?
आपके द्वारा रिडीम किए गए प्वाइंट्स 7 दिनों तक मान्य होंगे. इसके अलावा अगर आप NCMC यूजर है तो आपके प्वाइंट्स हर दिन के अंत में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे और अगले दिन यह रिफ्लेक्ट होंगे.
क्या खास है Namo Bharat ऐप में?
अगर Namo Bharat ऐप के नए यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने पर 500 फ्री प्वाइंट्स भी मिलेंगे, जो कि 500 के बराबर होंगे.