सदर में प्रदीप, बरही में मनोज, बरकट्ठा में अमित, मांडू में निर्मल और बड़कागांव में रोशन ने लगाया जीत का तड़का
प्रशांत शर्मा/न्यूज़ 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के सभी पांच विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी आजसू पार्टी को भारी जीत मिली है. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट पर प्रदीप प्रसाद, बरही में मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा में अमित कुमार यादव, मांडू सीट पर आजसू पार्टी के निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और बड़कागांव सीट पर भाजपा के रोशन चौधरी ने जीत का परचम लहराया है. बड़कागांव सीट पर पिछले 15 वर्षों से योगेंद्र साव के परिवार का कब्जा था, पिछले 15 वर्षों से चुनाव में आजसू पार्टी से रोशन चौधरी चुनाव लड़ते रहे और हारते रहे थे.
2024 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें कमल फूल का सिंबल देकर चुनाव मैदान में उतारा और सफलता हाथ लगी. मांडू विधानसभा सीट पर भी आजसू पार्टी को लंबी लड़ाई के बाद सफलता हाथ लगी है. मांडू सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा हैं. 2019 के चुनाव में जेपी पटेल झामुमो को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे और मामूली मतों के अंतर से उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2024 के चुनाव में भी महज 338 मतों के अंतर से आजसू पार्टी के निर्मल महतो से मात खा गये. सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना सिंह को 43516 मतों के अंतर से पराजित किया. प्रदीप प्रसाद को कुल 137372 मत मिले जबकि मुन्ना सिंह को 93856 मत हासिल हुए. बरही विधानसभा सीट पर भाजपा के मनोज कुमार यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार साहू को 49291 मतों के अंतर से पराजित किया.
मनोज कुमार यादव को 113274 मत मिले जबकि अरुण साहू 63983 मत हासिल कर सके. मांडू विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल महज 338 वोट से पराजित हो गये, उन्हें आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो ने पराजित किया. जेपी पटेल को कुल 89607 मत मिले जबकि विजेता निर्मल महतो को 89945 वोट मिला. बरकट्ठा में अमित यादव अपना किला बचाने में सफल रहे. अमित को यहां पर कुल 81513 मत मिला जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्धि झामुमो के प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को कुल 77763 मत मिले इस तरह भाजपा के अमित कुमार यादव ने 3750 मतों के अंतर से जानकी यादव को पराजित किया. बड़कागांव सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रोशन चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद को 31393 मतों के अंतर से पराजित किया. रोशन चौधरी को कुल 124468 मत मिले जबकि अंबा प्रसाद को 93075 मत हासिल हुए. इस तरह हजारीबाग जिले के सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया.