न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: NEET UG परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित हो गए है. यह परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। मेडिकल क्षेत्र से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों ने इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत की, इस साल की परीक्षा में 56.4% छात्र पास हुए है. इन सभी छात्रों को कटऑफ (Cutoff) के आधार पर मेडिकल कॉलेज दिया जाएगा. आइए जानते हैं नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की तरफ से रैंक किए गए शीर्ष 10 कॉलेजों के बारे में जिनमें उच्च कटऑफ की आवश्यकता होती है. वैसे तो हर कॉलेज की कटऑफ अलग-अलग होती है. कॉलेज अपने तय कटऑफ पर छात्रों को दाखिला देता है.
बता दें, NEET के लिए सबसे अच्छा संस्थान नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) है, लेकिन यहां प्रवेश पाने के लिए आपके पास सबसे अच्छे अंक होने चाहिए. बीते वर्ष AIIMS का कटऑफ 98 % या उससे अधिक रखा गया था, जो कॉलेजों की तुलना में हमेशा सबसे अधिक होता है. कटऑफ के आधार पर चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMR) दूसरे नंबर पर आता है. बीते साल यानी 2023 में इस कॉलेज में NEET के जरिए 97 पर्सेंटाइल या इससे अधिक स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को ही दाखिला मिला था. जिसके बाद क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर कॉलेज का नंबर आता है, जहां NEET एडमिशन के लिए 95 पर्सेंटाइल कटऑफ है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु का कटऑफ पिछले साल 94 पर्सेंटाइल था.
91 से 93 पर्सेंटाइल वाले इन कॉलेजों में पा सकते हैं एडमिशन
बता दें, 2023 में NIRF की ओर से JIPMER कॉलेज को 5वें नंबर पर रखा गया था. JIPMER में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार NEET UG 2024 के लिए 92 से 93 पर्सेंटाइल के कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते है. पिछले साल भी यहां यही कटऑफ दर्ज की गई थी. अमृता विश्व विद्यापीठम के बाद अमृता विश्व विद्यापीठम छठे स्थान पर है. एक बढ़ते संस्थान के रूप में, अमृता विश्व विद्यापीठम से NEET UG 2024 के लिए लगभग 91 पर्सेंटाइल का कटऑफ स्कोर होने की उम्मीद है.
89 से 90 पर्सेंटाइल लाने वालें स्टूडेंट्स को मिल सकते हैं ये कॉलेज
बता दें, वर्ष 2023 की NIRF रैंकिंग में संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI), लखनऊ को 7 वें पर मिला है. इस संस्थान को रिसर्च और पेशेंट केयर के लिए भी शामिल किया गया है. जो भी छात्र SGPGI में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्र NEET UG 2024 के लिए करीब 90वें पर्सेंटाइल कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते है. अब आते हैं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) को NIRF ने 2023 में 8वां प्राप्त किया था. बरहाल, BHU अपना कटऑफ स्कोर खुद निर्धारित करता है. पिछले साल यहां का कटऑफ 89 से 90 पर्सेंटाइल था, इस साल भी ऐसा ही रहने की उम्मीद की जा सकती है.
87 से 88 स्कोर करने वाले छात्र इन कॉलेजों में ले सकते हैं Admission
बता दें, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल को 2023 में NIRF द्वारा 9वां स्थान दिया गया है. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज अपने अकादमिक और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक मेडिकल छात्र NEET UG 2024 के लिए 88 पर्सेंटाइल के आसपास कटऑफ स्कोर की उम्मीद कर सकते है. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी को NIRF रैंकिंग में 10वां स्थान मिला है. यह संस्थान मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी NEET UG 2024 के लिए कटऑफ स्कोर 87 से 88 पर्सेंटाइल तक हो सकता है.