प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवीन वरन् उत्सव -2024-26 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन संस्थान के प्राचार्य डॉ0 समाप्ति पॉल समेत डॉ अपोलिना बाख़ला, डॉ0 सोमा सरकार, डॉ0 परीक्षित लायक, डॉ0 दीपांकर मैती एवं नये प्रशिक्षुओं के द्वारा किया गया. इसके बाद सुबोध दुबे के निर्देशन में अंशु प्रिया, आशा, विद्या, रानी, नीलिमा, अभिषेक, अश्विन के द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सहायक प्राध्यापिका श्यामली सलकर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि नए सत्र का नामांकन बेहद ही उत्कृष्ट संस्थान में हुआ है. साथ ही, उन्होंने महाविद्यालय के बारे में नए प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. प्राचार्य डॉ0 पॉल ने नए प्रशिक्षुओं का महाविद्यालय परिवार का सदस्य बनने पर स्वागत किया एवं उनके शिक्षक बनने के उनके निर्णय की सराहना की.
उन्होंने नए प्रशिक्षुओं को यह भी कहा कि आपको संस्थान में किसी भी तरह की समस्या या कमी महसूस होती हो तो मुझे अवगत कराएँ, मैं तुरंत उसका समाधान करूँगा. डॉ0 लायक ने नए प्रशिक्षुओं को संस्थान के नियम विनियम के बारे में बताया और यह भी कहा कि आप पढ़ाई तो पहले से कर के आए हैं, यहाँ आप प्रशिक्षण के लिए आए हैं. सहायक प्राध्यापक सुनील कुमार सोनी के निर्देशन में मौसम, शालिनी शर्मा, प्रिया राज, जीनत बानो, ज्योति पाण्डेय, स्वाति रानी, प्रेरणा, शिवानी, सुनन्दा ने स्वागत नृत्य गणेश वंदना कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया . कार्यक्रम में डॉ0 तनिमा प्रिया, डॉ0 प्रिया देव, डॉ0 सत्या सिंह, सिन्टु कुमार वर्मा, डॉ0 रूपा रानी, डॉ0 प्रमोद दाँगी, अरविन्द मालाकार, सत्यजीत बेरा, प्रितेश श्रीवास्तव, नवीन बारा के अतिरिक्त सत्र 2023-25 एवं 2024-26 के प्रशिक्षु मौजूद थे. कार्यक्रम वीएन पाण्डेय एवं डीके यादव के देखरेख में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक सुनील कुमार सोनी व श्यामली सलकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक गोपाल राम ने दिया.