न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भूमि घोटाले से जुड़े मामले को लेकर ईडी और एसीबी लगातार झारखंड में कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस सब के बावजूद झारखंड के चतरा जिले के टंडवा में भूमि घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दलाल जमीन के कागज का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. अब इस से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. चतरा जिला के टंडवा कोयलांचल के सरकारी गैरमजरूआ व आदिवासी भूमि को जालसाजी और फर्जीवाड़ा कर सत्यापन किये जाने के मामले पर पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले को लेकर चतरा जिला प्रशासन ने टंडवा के बीस सूत्री अध्यक्ष सुखदेव यादव उर्फ सुभाष यादव और उनके पूरे परिवार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. नोटिस के जरिए चतरा जिला प्रशासन ने कहा कि टंडवा अंचल के मौजा के राहम चातर में खाता नंबर 389 प्लॉट संख्या 2599 जिसका कुल रकबा 4.40 एकड़, भूमि पर कायम अवैध जमाबंदी रद्द करने के लिए गांव के ही सीटन यादव व उगन यादव ने अपील दायर की है.
सुभाष यादव नहीं दे रहा नोटिस का जवाब
पीड़िता ने बताया है कि चतरा जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद भी सुभाष यादव अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है और नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दे रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, चतरा जिले में मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में सरकारी और गैरमजरूआ भूमि का फर्जीवाड़ा करके फर्जी हुकुमनामा तैयार कर नौकरी लेने के मामले में भी एसबी की जांच जारी है. इस मामले को लेकर भी एसीबी मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में फर्जीवाड़ा करने वालों को भी नोटिस भेजा जा चुका है.
ये भी पढे: रांची की बेटी के साथ राउरकेला में दुष्कर्म, रातभर फोन कर दी चुप रहने की धमकी