न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोगों को ट्रेनों में टिकट को लेकर काफी दिक्कत होती हैं. कभी टिकट कंफर्म नही होता तो कभी उन्हें खड़े होकर जाना पड़ता हैं. त्योहारों के समय पर टिकट को लेकर हर वक्त समस्या होती हैं. या फिर यूं कहे तो अब ट्रेनों के टिकट मिलना आसान नहीं रह गया हैं. ऐसे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इन सवालों के जवाब देते हुए कई अहम जानकारी दी.
रेल मंत्री ने बताया कि अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे टिकट जारी किए जाएंगे. इसका मतलब जितनी सीटें होंगी उतनी टिकट जारी की जाएंगी. जिससे ट्रेन में कंफर्म सीट सफर करने वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के कारण से असुविधा न हो.
बिना टिकट यात्रा करने वालों को लगेगा जुर्माना
अगर कोई भी यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना भरना होगा. ऐसे में अगर यात्री ने जुर्माना भरने से मना किया तो उसे RPF को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद रेलवे अधिनियम की धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इस मामले में RPF यात्रियों को रजिस्ट्रार के सामने पेश करते है और उन पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता हैं. साथ ही जुर्माना न भरने पर 6 महीने की जेल भी हो सकती हैं.