आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ के द्वारा सिमडेगा को आज एक नए हाईटेक महिला थाना भवन का सौगात मिला. जहां से जिले की महिलाओं को बेहतर तरीके से सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
सिमडेगा में महिला थाना को आज एक नया हाईटेक थाना भवन का सौगात दिया गया. पहले सिमडेगा में महिला थाना महज दो कमरों के छोटे से भवन में चलता था लेकिन इस छोटे भवन में महिला थाना के संचालन में दिक्कत होने लगी, तब झारखंड पुलिस प्रशासन के द्वारा महिला थाना के लिए नया हाईटेक थाना भवन बनाया गया. जिसका उद्घाटन आज सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काट कर किया. इस नए महिला थाना भवन को डिजिटल व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है, जिससे महिलाओं के मामले के अनुसंधान को बेहतर तरीके से जल्द निष्पादित की जा सके. साथ ही इस नए थाना भवन में आकर्षक तरीके से बनाए गए पेंटिंग के जरिए महिला हिंसा को रोकने का संदेश लोगों को देने का प्रयास किया गया हैं.
सिमडेगा और कोलेबिरा विधायक ने इस नए महिला थाना भवन की तारीफ करते हुए इसे सिमडेगा के लिए काफी उपयोगी थाना बताया.
हाईटेक महिला थाना भवन में पहले की अपेक्षा और अधिक बेहतर तरीके से महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. एसपी और डीसी ने भी इस नए महिला थाना भवन से सिमडेगा को भरपूर लाभ मिलने की बात कही.