न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ मेला, जहां हर साल करोड़ों लोग अपनी आस्था को लेकर एकत्रित होते हैं. इस बार भी विशाल संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा हैं. ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए कंफर्म टिकेट हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गई हैं लेकिन घबराइए मत! अगर आप भी महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे है और कंफर्म टिकेट नहीं मिल पा रहा है, तो आपको हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रिक्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से कंफर्म टिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
तत्काल टिकेट बुकिंग का सही समय और तरीका
भारतीय रेलवे IRCTC के माध्यम से तत्काल टिकेट बुकिंग का विकल्प देता है, जो यात्रियों के लिए बेहद मददगार हो सकता है लेकिन तत्काल टिकेट बुकिंग का समय बेहद महत्वपूर्ण हैं. एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडों सुबह 10 बजे खुलती है, वहीं नॉन-एसी क्लास (स्लीपर) के लिए यह 11 बजे से उपलब्ध होती हैं. यही समय है जब आपको तुरंत टिकेट बुक करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आप भी कंफर्म टिकेट पा सकें.
टिकेट बुक करते समय अपनाएं ये ट्रिक्स:
मास्टर लिस्ट तैयार रखें
तत्काल टिकेट बुक करते समय सबसे ज्यादा समय पैसेंजर्स की जानकारी भरने में जाता हैं. इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर पहले से एक मास्टर लिस्ट तैयार कर सकते हैं. इसमें आप 20 पैसेंजर्स के नाम, उम्र, लिंग आदि जानकारी दर्ज कर सकते हैं. इससे बुकिंग के समय तेजी से प्रक्रिया पूरी होगी और कंफर्म टिकेट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी.
OTP रहित पेमेंट गेटवे का उपयोग करें
ओटीपी वेरिफिकेशन के चलते टिकेट बुकिंग में देरी हो सकती हैं. ऐसे में आप IRCTC के ई-वॉलेट, पेटीएम या UPI जैसे पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते है, जिसमें ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती और पेमेंट जल्दी पूरा हो जाता हैं.
उच्च इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करें
जब आप तत्काल टिकेट बुक कर रहे हो तो यह बेहद जरुरी है कई आपका इंटरनेट स्पीड तेज हो. धीमा इंटरनेट साइट को स्लो बना सकता है, जिससे बुकिंग में देरी हो सकती हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहे हों.
इन सरल ट्रिक्स को अपनाकर आप भी महाकुंभ मेले के लिए अपनी ट्रेन यात्रा के कंफर्म टिकेट की बुकिंग कर सकते हैं. अब यात्रा के लिए अधिक इंतजार करने की जरुरत नहीं, बस सही समय और सही तरीका अपनाएं और अपनी यात्रा का आनंद लें.