न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां बदमाशों ने एक एनआरआई को गोली मार कर हत्या कर दी है. बता दें कि एनआरआई गले से चेन छीन क भागने का विरोध कर रहा था जिसके वजह से लुटेरों ने उन्हे गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि राहुल आनंद नाम का एक एनआरआई अमेरिका में नौकरी कर रहा था, एक सप्ताह पहले ही वो यूएस से घर आया था. उनकी पत्नी अपनी 6 साल की बेटी के साथ हाजीपुर में ही रहती है. एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी. उनके बड़े भाई रविभूषण चौधरी हाजीपुर कोर्ट में वकालत करते हैं.
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गयाहै. वैशाली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. कई अन्य मामले पहले से भी चलरहे हैं. 25 हजार तक की इनाम राशि भी रखी गई है. गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठन भी किया जा चुका है.