Monday, Dec 23 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में बालू तस्करी के लिए प्रति ट्रैक्टर 500 से 800 रुपये रिश्वत ले रहे अधिकारी

एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से खनन व परिवहन का खेल जारी
हजारीबाग में बालू तस्करी के लिए प्रति ट्रैक्टर 500 से 800 रुपये रिश्वत ले रहे अधिकारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बराकर नदी के बैरिसाल, पुरहारा, कोल्हुआकला, करगईयो, बेहराबाद, धोबीयापहरी, गौरियाकरमा, मयूरहंड क्षेत्र से दिन दहाड़े बालू का उठाव हो रहा है. जबकि, 10 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी नदी से बालू का उठाव नहीं करना है. इतना ही नहीं बरही प्रखंड में किसी बालू घाट की नीलामी भी नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन इस तस्करी से वाकिफ है, लेकिन खामोश है. इस कारण सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है. लोगों का कहना है कि खनन विभाग, अंचल विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है. यही वजह है कि कोई अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है. एनजीटी के प्रतिबंध की धज्जियां उठाई जा रही हैं. नदियों को नुकसान तो हो ही रहा, सरकार को भी क्षति हो रही है. 

बालू तस्कर रात के अंधेरे में बालू का उठाव करते हैं, रात्रि 12 बजे से सुबह सात बजे तक ट्रैक्टर से होती है दुलाई

बरही ओल्ड जीटी रोड से गुजरता अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जागरण तक इस खेल को देखा जा सकता है. अभी करीब 60 से 70 ट्रैक्टर हर दिन बालू का उठाव कर रहे हैं. तस्कर इस बालू का उठाव कर जंगल में भंडारण करते हैं. इसके बाद इसे बेचकर लाखों रुपये की कमाई करते हैं. ग्रामीणों की मानें तो 1000 रुपये प्रति ट्रैक्टर के बदले 2700 से 3200 रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू की बिक्री हो रही है. कई जगह तो एक 2700 से 3200 रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू की बिक्री ट्रैक्टर बालू की कीमत चार हजार रुपये तक वसूला जा रहा है. मजबूर होकर लोग खरीद भी रहे हैं.


ग्रामीण बताते हैं कि ज्यादतर बालू लदे ट्रैक्टर दुलमाहा बांड़ापहाड़ी, श्रीनगर, विजैया, बेलादोहर आदि मार्ग होते हुए करियातपुर, नईतांड, बरसोत जीटी रोड़ तक पहुंचते हैं. उसके बाद बरही शहर तक पहुंचते हैं. इन मार्गों पर प्रशासन जानबूझकर छापेमारी नहीं करता है, क्योंकि उसकी मिलीभगत होती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समय सबसे अधिक वैरिसाल, पुरहारा, कोल्हुआकला, करगईयो, बेहराबाद, धोवियापहरी गांव स्थित नदियों से बालू निकाला जा रहा है. लंबे समय से किसी भी नदी के बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है. बेहराबाद व वैरिसाल बालू घाट की नीलामी की प्रक्रिया जारी है. 15 जुलाई से पूर्व ग्रामीणों की आमसभा भी हुई थी. लेकिन अबतक नीलामी पूर्ण नहीं हुई ब है. ग्रामीण बताते हैं कि बालू तस्कर मेन आपराधिक छवि के होते हैं. नेताओं  का उन्हें संरक्षण प्राप्त होता है. इस कारण कोई उनसे नहीं उलझता है. ये तस्कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के अला आगे-आगे बाइक और कार लेकर चलते हैं. एक ट्रैक्टर चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बालू लदे जो ट्रैक्टर दलालों को पैसा नहीं देते हैं, उनके ही पकड़े जाने की संभावना रहती है. प्रति ट्रैक्टर 500 से 800 रुपये अधिकारियों को रिश्वत दिए जाते हैं. उधर, अंचल पदाधिकारी व पुलिस का दावा है कि अवैध बालू तस्करी के खिलाफ हमेशा कार्रवाई होती है.
अधिक खबरें
हजारीबाग कारागार में गड़बड़ी की आशंका, कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार की भूमिका पर उठ रहे कई सवाल
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 11:34 AM

प्रशासनिक हल्के में यह सवाल उठ रहा है कि क्या लोकनायक जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग का प्रशासन गलत कामों में शामिल हैं. क्या हजारीबाग जेल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया हैं. इन सवालों की वजह गत 12 दिसंबर को जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल का वह आदेश है, जिनमें कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक मामलों का ऑन स्पॉट हुआ समाधान, 250 ने दिए आवेदन
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 9:51 AM

समाहरणालय परिसर में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान शिविर में दो दर्जन से अधिक मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. कई लोग ऐसे थे जो दूर दराज से पहुंचे थे और उन्हें बड़ी आस थी कि उनके मामले में सुनवाई होगी. ऐसे मामलों पर स्वयं एसपी नजर रख रहे थे और खुद ही शिकायत सूनकर उसे दूर करने का भी प्रयास किया.

जमीन कारोबारी मंजीत यादव हत्याकांड का आरोपी निरंजन यादव गिरफ्तार
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 9:42 AM

रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह जमीन कारोबारी मंजीत यादव हत्याकांड में पुलिस ने निरंजन यादव, पिता राजेंद्र यादव, मंडई खूर्द, थाना लोहसिंघना, हजारीबाग को गिरफ्तार किया हैं. एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि मंजीत यादव हत्यकांड में राहुल पासवान ने रेकी की थी.

उदय साव हत्याकांड का पुलिस ने किया उदभेदन, जमीन के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने के लिए हुई हत्या
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 8:51 AM

हजारीबाग जिला पुलिस ने कटकमदाग प्रमुख विनिता कुमारी के पति व पूर्व मुखिया उदय साव हत्याकांड का उदभेदन कर दिया हैं. जमीनी कारोबार में बर्चस्व स्थापित करने के लिये उदय साव को गोली मारी गयी थी. इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता संतोष कुमार मेहता, पिता किशोर प्रसाद मेहता है, जो ग्राम अंबाडीह मेरु, थाना मुफस्सिल, हजारीबाग का रहने वाला हैं.

केरेडारी कृषि फार्म मैदान में डिज्नीलैंड मेला, मीना बाजार व सर्कस का किया उद्घाटन
दिसम्बर 18, 2024 | 18 Dec 2024 | 8:33 PM

बुधवार को शाम में केरेडारी मुख्यालय स्थित कृषि फार्म मैदान में डिज्नीलैंड मेला, मीना बाजार व सर्कस का उद्घाटन किया गया. मेला का उद्घाटन प्रमुख सुनीता देवी, सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, स अ नि भोला राम, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साव ने सन्युक्त रूप से फीता काट कर किया.