प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हंटरगंज के बहेरा गांव में एक शराबी माता-पिता अपने बच्चों के जान के दुश्मन बने हुए है. शराब के नशे में धुत माता-पिता पैसे के लिए अपने बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करते है. पीड़ित बेटी भवानी कुमारी अपने माता-पिता के विरुद्ध थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की है. भवानी कुमारी ने बताया कि उसके पिता संतोष भारती और मां संजू देवी आदतन शराबी है. दोनों शराब के नशे में धुत रहते है. भवानी कुमारी ने बताया कि बचपन से ही उसके माता-पिता ने अपने तीनों बच्चों को छोड़ दिया है. तीनों बच्चे अपने दादा-दादी के पास रहते है. अपना भरण पोषण करने के लिए भवानी कुमारी और उसके दो छोटे भाई मजदूरी का काम करते है. जब बच्चे मजदूरी कर घर आते हैं तो शराबी माता-पिता उनके पास पहुंचकर पैसे की मांग करते है.
पैसा नहीं देने पर तीनों बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करते है. बच्चों को बचाने पर उनके दादा-दादी के साथ भी दोनों मारपीट करते है. भवानी कुमारी ने ये भी बताया कि वह अपने माता-पिता के प्रताड़ना से तंग आ चुकी है. साथ ही उसने बताया कि उसके माता-पिता ने धमकी दी हैं कि अगर उन्हें शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिया तो वह तीनों बच्चों को जबरन जहर खिलाकर मार देंगे. माता-पिता के प्रताड़ना से तंग आकर भवानी कुमारी ने थाने में आवेदन दिया और अपने माता-पिता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.