न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में मई माह के अंतिम सप्ताह शुरुआत के साथ ही गर्मी की प्रचंडता बढ़ गई है. सुरज आग उगलने लगा है. पारा 45 डिग्री पार कर गया है. सुबह 8 बजे से ही लू चलने लगती है. यहां आग उगलती गर्मी ने लोगों को थर्ड डिग्री देना शुरू कर दिया है. आग उगलता आसमान और पारा 45 डिग्री के पार. सुबह 8 बजते ही गर्म हवा के थपेड़े. ये हालात है झारखंड के दक्षिण छोर पर बसे सिमडेगा जिले की. यहां गर्मी अपनी पुरी प्रचंडता के साथ कहर बरपाना शुरू कर दी है.
सुबह 8 बजते ही आसमान आग उगलने लगता है और गर्म हवाएं चलने लगती है. गर्मी की इस थर्ड डिग्री वाले तपन से रोज कमाने-खाने वाले काफी परेशान हैं. सिमडेगा बस स्टैंड में बस एजेंटों और मुसाफिरों का बुरा हाल है. बस एजेंट कहते हैं कि हर बार से इस वर्ष अधिक गर्मी पड़ रही है. धूप में निकलना मुश्किल है. फिर भी पेट की आग और परिवार की जिम्मेदारी के आगे गर्मी का थर्ड डिग्री वे किसी तरह सह रहे हैं. एजेंटों ने बताया कि बस स्टैंड में इस भीषण गर्मी में पीने के पानी का भी घोर अभाव है. जो इस गर्मी में करेला ऊपर नीम चढ़ा साबित हो रहा है.
अत्याधिक गर्मी और लु चलने के कारण लोग सन स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं, जिससे उल्टी और डीहाइड्रेशन की शिकायतें बढ़ गई है. हाल के दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है. ओपीडी के डाक्टर सिलवंत बताते हैं कि प्रतिदिन गर्मी से बीमार 150 से अधिक मरीज आ रहे हैं, जिसमें अधिकांश लु लगने से बीमार लोग हीं आते हैं. ग्रामीण ईलाकों में छोटे बच्चे गर्मी से बचने के कड़ी धुप में भी नदी नालों में नहाने पंहुच जाते हैं, जिससे सर्दी बुखार जैसी बीमारियां भी बढ रही है.
डॉक्टर ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी और अधिक पानी पीने को कहा. इनका कहना है कि सन स्ट्रोक की चपेट में आने पर अगर समय पर ईलाज नहीं कराया जाए तो आदमी की मृत्यु भी हो सकती है.
गर्मी की प्रचंडता अभी और बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए हमारी यही सलाह है कि आप कहर बरपाती इस गर्मी से बचे और जितना हो सके अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. इस गर्मी में अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो सुती कपड़े से खुद को पुरी तरह से ढंक कर ही बाहर निकलें.