न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर आपने देखा होगा कि दोपहिया वाहन चालकों को उनके सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है. लेकिन इसका सर कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलता है. इसके कारण सड़क दुर्घटना में माले बढ़ते ही जा रहे है. इन मामलों को देखते हुए हेलमेट पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है. कई राज्यों में तो ये भी नियम है कि अगर आप बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने जाते है, तो आपको पेट्रोल पंप में पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा. लेकिन एक पेट्रोल पंप को इस नियम का सख्ती से पालन करना महंगा पड़ गया. एक व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने आया था. ऐसे में उसे पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल नहीं दिया. तब उसने पेट्रोल पंप के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आप हसेंगे भी और हैरान भी हो जाएंगे.
व्यक्ति ने पेट्रोल पंप से लिया बदला
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार 13 जनवरी को एक व्यक्ति पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने पहुंचा. उसने हेलमेट नहीं पहना था. इस कारण से पंप के कर्मचारी ने उसे पेट्रोल नहीं दिया था. आपको बता दे कि यह व्यक्ति बिजली विभाग का कर्मचारी है. जब उसे पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं दिया गया, तब उससे बहुत गुस्सा आया. उसने गुस्से में पेट्रोल पंप के बगल में लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली ही काट दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि नाराज लाइन मैन अपनी बाइक रोककर देवार चढ़ रहा है. इसके बाद उसने खंबे में चढ़कर बिजली काट दी. ऐसे में पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बताया कि उनके मालिक के सख्त आदेश थे कि किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाए.