न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है. तो इस खबर के जरिए आप अपने सपने को साकार कर सकते है. लोकल बैंग ऑफिसर के पदों पर UCO बैंक ने बंपर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने चाहते है, वह UCO बैंक के आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. UCO बैंक के ने इस भर्ती में कुल 250 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 5 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
वैकेंसी डिटेल
UCO बैंक ने देशभर के कई राज्यों में इस इस भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें गुजरात में 57 पद, महाराष्ट्र में 70 पद, असम में 30, कर्नाटक में 30, त्रिपुरा में 13 पद, सिक्किम में 6 पद, नागालैंड में 5 पद, मेघालय में 4 पद, केरल में 15 पद, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 पद और जम्मू-कश्मीर में 5 पद पर वैकेंसी निकाली है.
योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ वैध डिग्री/मार्कशीट होना अनिवार्य है.
ऐज लिमिट
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा. वहीं बाकी अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इसका भुगतान आप ओन्ल;इने माध्यम से कर सकते है. आपको बता दे कि आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में आपको रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के विषय में एक लिखित परीक्षा देनी होगी.