Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:07 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


श्याम भक्त परिवार द्वारा फागुन कीर्तन महोत्सव का हुआ आयोजन

जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा मुनका बगीचा प्रांगण
श्याम भक्त परिवार द्वारा फागुन कीर्तन महोत्सव का हुआ आयोजन
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: फागन महीने में बाबा श्याम की आराधना पूरे विश्व भर में की जाती है राजस्थान के खाटू श्याम जी में विराजमान बाबा श्याम के भव्य मंदिर में 10 दोनों का लक्खी मेला चल रहा है वहीं दूसरी और विभिन्न जगहों पर बाबा श्याम की आराधना को लेकर अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन्हीं कार्यक्रमों के बीच हजारीबाग शहर में श्याम भक्त परिवार के द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन निशान ध्वज यात्रा एवं फाल्गुन कीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन फाल्गुन कीर्तन महोत्सव मुनका बगीचा में भव्य रूप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री श्याम की पूजा अर्चना से की गई पूजा अर्चना मुख्य यजमान खंडेलवाल समाज के संरक्षक नरेश खंडेलवाल एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता खंडेलवाल के द्वारा प्रभु श्री श्याम की पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा के द्वारा कराया गया. 

 

भव्य कार्यक्रम में सदर विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, समाजसेवी मुन्ना सिंह, समाजसेविका निशा पांडे एवं सीसीएल के सेवानिवृत्त जीएल नीरज कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद हुए. सभी ने बाबा का ज्योत लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. सभी अतिथियों को श्याम भक्त परिवार के द्वारा प्रभु श्री श्याम की स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा उड़कर सम्मानित किया गया. 

 

फाल्गुन कीर्तन महोत्सव में भव्य दरबार श्याम प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. जिसमें बाबा श्याम का शीश विराजमान था. इसके साथ मनमोहक श्रृंगार, अखंड ज्योत, गजरोत्सव, इत्र वर्षा, फूलों की होली, जैसे विभिन्न उत्सव को आयोजित किया गया। इसके अलावा बाबा श्याम को सवामणि का भोग एवं छप्पन भोग चढ़ाया गया. कार्यक्रम के अंत में बाबा श्याम की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुई आने वाले श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम का प्रसाद स्वरूप भंडारा का आयोजन किया गया था. 

 

इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश की धरती बनारस से पायल बनारसी, सरोज लक्खा, पिंटू शर्मा, 8 वर्षीय स्नेहल सोनी क्यूट साचु एवं विनय शर्मा ने अपने अनेकों भजनों से श्याम प्रेमियों को देर रात तक झुमाया. जिसमें आयो फागुन को मिलो चलो जी चलो खाटू चाला. बाबा श्याम को आयो मेलो चलो जी हम सब मस्ती करा जैसे आने को भजनों पर श्याम प्रेमियों ने जमकर झूम. 

 

मौके पर सदर विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बाबा श्याम का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि बाबा श्याम की अद्भुत है लीला इनका आशीर्वाद समस्त लोगों पर सदैव बना रही आयोजक मंडली को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद. ऐसे कार्यक्रमों में उपस्थित होकर  मनकाफी प्रसन्न हुआ. मौके पर समाज सेवी मुन्ना सिंह एवं समाजसेवी का निशा पांडे ने आयोजक मंडली को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बढ़ाई थी. साथी कहा कि बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे और वह सभी का कल्याण करें. 

 


 

मौके पर श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने कहा की प्रभु श्री श्याम की कृपा से कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ कार्यक्रम में पधारे तमाम अतिथियों का, श्याम प्रेमियों का हम हृदय की गहराई से आभार प्रकट करते है. रिमझिम बारिश के बीच भी श्याम प्रेमी पहुंचकर बाबा श्याम के भव्य कीर्तन का आनंद लिए है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल को भी हम आभार प्रकट करते है. साथ ही शोभायात्रा में स्वागत करने वाले समस्त समाज तथा सामाजिक संस्था का भी हम आभार प्रकट करते हैं साथ ही समस्त हजारीबागवासी का आभार प्रकट करते हैं जिनके सहयोग और साथ और विश्वास से कार्यक्रम संपन्न हुआ है. 

 
अधिक खबरें
पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:10 PM

एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:32 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी 5 वाहन में टक्कर होने से 14 लोग घायल जिसमें जिसमें चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आ रही है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आये 3 बच्चे, एक की मौत
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:56 AM

बरही थाना क्षेत्र के बरही के धनबाद रोड में स्थित मदरसा ताफ़ूजे इस्लाम के समीप सड़क हादसे में 13 वर्षीय मो. हसन की मौके पर मौत हो गई हैं. वह अपने दो दोस्तों के साथ पैदल मदरसा पढ़ने जा रहा था. तभी धनबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मो. हसन की मौके पर ही मौत हो गई.