Monday, Dec 23 2024 | Time 05:47 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


उग्रवादी बनाने के लिए सिमडेगा के युवाओं से संपर्क कर रहा है पीएलएफआई संगठन

पीएलएफआई के बढते कदम रोकने के लिए सिमडेगा पुलिस आई एक्शन में
उग्रवादी बनाने के लिए सिमडेगा के युवाओं से संपर्क कर रहा है पीएलएफआई संगठन

अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: पुलिसिया कार्रवाई से टूट चुके उग्रवादी एक बार फिर अपने संगठन विस्तार करने की फिराक में सिमडेगा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं से संपर्क कर उन्हें उग्रवादी बनाने की फिराक में लगे हैं. 

 

लगातार पुलिसिया कार्रवाई से टूट गया है पीएलएफआई संगठन. एक बार फिर क्षेत्र में वर्चस्व हासिल करने के लिए संगठन विस्तार में पीएलएफआई संगठन लगे हुए हैं. पीएलएफआई संगठन सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ से संपर्क कर रहा हैं. भोले-भाले युवाओ को उग्रवादी बनाना चाह रहे हैं. झारखंड में लगातार कारगर पुलिसिया कार्रवाई से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन टूट कर उखड़ गए है लेकिन फिर से क्षेत्र में अपना पांव जमा कर वर्चस्व स्थापित करने की जुगाड़ में जुट गए हैं. नक्सली संगठन एक बार फिर अपने पूर्व के वर्चस्व वाले सिमडेगा के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण भोले भाले युवाओ से संपर्क कर उन्हे डरा धमका कर और पैसे का लोभ दिखा कर उग्रवादी बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. इस सूचना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. एसपी सौरभ ने जनता से उग्रवाद से दूर रहने की अपील की हैं. उग्रवाद पनपने से एक बार फिर जिले के विकास की गति अवरुद्ध हो जाएगी.

 

बता दें कि सिमडेगा में पीएलएफआई द्वारा संगठन विस्तार करने का पूर्व में भी इतिहास रहा हैं. पीएलएफआई संगठन सिमडेगा के भोले-भाले युवाओ को सॉफ्ट टार्गेट बना कर बहकाने लगती हैं. सिमडेगा के बानो, जलडेगा, ओडगा जैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां गरीबी ज्यादा है, पीएलएफआई संगठन द्वारा ऐसे क्षेत्रों के युवाओं को ज्यादा टार्गेट करती हैं. एक बार फिर से पीएलएफआई द्वारा क्षेत्र के युवाओ को टार्गेट कर उन्हे मुख्यधारा से भटकाने की साजिश ने पुलिस को चौकस कर दिया हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन एक बार फिर इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाते हुए पीएलएफआई के इस मंसूबे को नाकाम करेगी. एसपी ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वह सरकारी योजनाओं से जुड़कर रोजगार करें और मुख्यधारा से भटकने से बचें. 

 

पीएलएफआई संगठन के ये नापाक इरादे क्षेत्र में फिर से अशांति फैलाने की कोशिश हैं. हम भी दुआ करते है पुलिस हर मोर्चे पर कामयाब रहे जिससे उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के मंसूबे नाकाम होता रहे और पूरा क्षेत्र शांतिप्रिय बना रहे.

 


 

 
अधिक खबरें
सिमडेगा का दानगद्दी नव वर्ष के जश्न में देगा मनोरम वादियों के रोमांच का एहसास
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 2:05 AM

महज एक सप्ताह के बाद वर्ष 2024 को अलविदा कर हम नए वर्ष 2025 में प्रवेश कर जाएगें. नव वर्ष के आगमन पर सभी लोग कुछ रोमांचक तरीके से जश्न मनाना चाहते हैं, तो प्रकृति की गोद में बसे सिमडेगा जिला के पर्यटन सह पिकनीक स्थलों से आपके लिए एक बेहतर पिकनिक डेस्टीनेशन साबित होगा.

सिमडेगा में आपदा के तहत 59 पीड़ितों को इस वर्ष दिया गया 11705500 रुपए का मुआवजा
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:46 AM

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकृति आपदा और सड़क हादसों से हुई क्षति के लिए सिमडेगा प्रशासन के तरफ से इस वर्ष 59 पीड़ित परिवारों को 11705500 रुपए का मुआवजा दिया गया.

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:21 PM

एडीजे सह सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो नरंजन सिंह की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म सह पोक्सो मामले में सुनवाई करते हुए दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है.

प्रभु यीशु को याद करने का महिना होता है क्रिसमस: विधायक भूषण बाड़ा
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 7:32 PM

संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग महोत्‍सव का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्‍य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. विधायक का स्‍कूल के एचएम फा बिपिन तिर्की ने पुष्‍प गुच्‍छ देकर स्‍वागत किया.

सिमडेगा न्याय प्रशासन ने रवाना किया जागरूकता रथ
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 6:56 PM

झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे 90 दिवसीय आउटरीच अभियान के तहत आज सिमडेगा सिविल कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. सिमडेगा जिले के विभिन्न गांवों लोगों के ग्रामीणों के हक और अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आज सिमडेगा सिविल कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया.