अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: पुलिसिया कार्रवाई से टूट चुके उग्रवादी एक बार फिर अपने संगठन विस्तार करने की फिराक में सिमडेगा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं से संपर्क कर उन्हें उग्रवादी बनाने की फिराक में लगे हैं.
लगातार पुलिसिया कार्रवाई से टूट गया है पीएलएफआई संगठन. एक बार फिर क्षेत्र में वर्चस्व हासिल करने के लिए संगठन विस्तार में पीएलएफआई संगठन लगे हुए हैं. पीएलएफआई संगठन सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ से संपर्क कर रहा हैं. भोले-भाले युवाओ को उग्रवादी बनाना चाह रहे हैं. झारखंड में लगातार कारगर पुलिसिया कार्रवाई से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन टूट कर उखड़ गए है लेकिन फिर से क्षेत्र में अपना पांव जमा कर वर्चस्व स्थापित करने की जुगाड़ में जुट गए हैं. नक्सली संगठन एक बार फिर अपने पूर्व के वर्चस्व वाले सिमडेगा के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण भोले भाले युवाओ से संपर्क कर उन्हे डरा धमका कर और पैसे का लोभ दिखा कर उग्रवादी बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. इस सूचना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. एसपी सौरभ ने जनता से उग्रवाद से दूर रहने की अपील की हैं. उग्रवाद पनपने से एक बार फिर जिले के विकास की गति अवरुद्ध हो जाएगी.
बता दें कि सिमडेगा में पीएलएफआई द्वारा संगठन विस्तार करने का पूर्व में भी इतिहास रहा हैं. पीएलएफआई संगठन सिमडेगा के भोले-भाले युवाओ को सॉफ्ट टार्गेट बना कर बहकाने लगती हैं. सिमडेगा के बानो, जलडेगा, ओडगा जैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां गरीबी ज्यादा है, पीएलएफआई संगठन द्वारा ऐसे क्षेत्रों के युवाओं को ज्यादा टार्गेट करती हैं. एक बार फिर से पीएलएफआई द्वारा क्षेत्र के युवाओ को टार्गेट कर उन्हे मुख्यधारा से भटकाने की साजिश ने पुलिस को चौकस कर दिया हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन एक बार फिर इन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाते हुए पीएलएफआई के इस मंसूबे को नाकाम करेगी. एसपी ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वह सरकारी योजनाओं से जुड़कर रोजगार करें और मुख्यधारा से भटकने से बचें.
पीएलएफआई संगठन के ये नापाक इरादे क्षेत्र में फिर से अशांति फैलाने की कोशिश हैं. हम भी दुआ करते है पुलिस हर मोर्चे पर कामयाब रहे जिससे उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के मंसूबे नाकाम होता रहे और पूरा क्षेत्र शांतिप्रिय बना रहे.