न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12,13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे तथा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका का आधिकारिक दौरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे. विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और अमेरिकी प्रशासन के प्रमुख लोगों के भी प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का रिश्ता "हाल के वर्षों में हमारी सबसे मजबूत अंतरराष्ट्रीय साझेदारी में से एक रहा है." अपनी अमेरिकी यात्रा से पहले, पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे.