मायके वालों का आरोप : मारपीट के दौरान घर से बाहर भागी थी और ट्रेलर के चपेट में आने से हो गई मौत
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण में बीते 26 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में महूदी निवासी रेखा देवी पति दिनेश चौधरी उम्र करीब 26 वर्ष की मौत मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है.
क्या है मामला
मृतक रेखा देवी के मायके वालों ने चौपारण थाना में आवेदन देकर पति दिनेश चौधरी पर आरोप लगाया था कि शराब के नशे में हमेशा अपनी पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करते रहता था. दुर्घटना के दिन भी वह अपने पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. घर से बाहर भागने के दौरान वह ट्रेलर के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी को अस्पताल ले जाने के बजाय पति मुआवजे के लालच में सड़क जाम करने लगा. सूचना के साथ पहुंची चौपारण पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाया. जहां दिनेश चौधरी ने स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क जाम कर दिया और पत्नी को एंबुलेंस में नहीं जाने दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
सरकारी कार्यों में बाधा डालने व सड़क जाम मामले में 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
इधर चौपारण थाना में पदस्थापित एसआई रतन टुड्डु द्वारा चौपारण थाने में दिए लिखित के आधार पर थाना कांड संख्या 131/24 दर्ज किया गया. जिसमें तारकनाथ पाण्डेय पिता रामावतार पाण्डेय ग्राम बारा, मनोज केशरी पिता परमेश्वर साव, रामाधीन राणा पिता स्व चगारी राणा, राजेश भगत पिता स्व सूर्यदेव प्रसाद भगत, राजू राणा, सोनू सिंह पिता रामावतार सिंह, पंकज सिंह पिता सुरेश सिंह, चन्दनदेव भुईयां पिता मास्टर भुईयां सभी ग्राग महुदी सहित 200 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम कर वाहनों से लूटपाट करने, सीओ को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है.