न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पंजाब नैशनल बैंक में करियर बनाने का सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कुल 2700 अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. यह एग्जाम सीबीटी (CBT) मोड में आयोजित होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से चालू है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी पंजाब नैशनल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट
pnbindia.in के माध्यम से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. PNB में यह पद अपरेंटिस के तहत भरे जाएंगे. इसको लेकर पंजाब नैशनल बैंक ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जानिए क्या है इन पदों में भर्ती के लिया योग्यता और चयन प्रक्रिया.
क्या है आवेदन के लिए योग्यता
PNB के अपरेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी (OBC) श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी (SC) व एसटी (ST) वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
क्या है आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी (OBC) श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 944 रुपए तय की गई है. महिला/एससी/एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 708 रुपए व दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 472 रुपए हैं.
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले पंजाब नैशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं.
- फिर Recruitment सेक्शन में जाएं और अपरेंटिस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अप्लाई (APPLY) के लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस (Fee) जमा करें.
- आखिरी में एक बार फॉर्म को क्रॉस चेक कर लें और एप्लीकेशन सबमिट करें.
कैसे होगा सिलेक्शन?
अपरेंटिस पदों पर आवेदन के लिए एग्जाम सीटीबी मोड में होगा. यह परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाईट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.