झारखंड » हजारीबागPosted at: जुलाई 20, 2024 रेल यात्री ध्यान दें: यात्री सुविधा के मद्देनजर कोयंबटूर स्टेशन से दानापुर स्टेशन के लिए एक ट्रिप one way स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी
हजारीबाग टाउन होते हुए कोडरमा की ओर करेगी प्रस्थान
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु 21 जुलाई 24(रविवार) को कोयंबटूर स्टेशन से दानापुर स्टेशन के लिए एक ट्रिप one way स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि उपर्युक्त तिथि पर ट्रेन संख्या 06185 कोयंबटूर-दानापुर one way स्पेशल रविवार को कोयंबटूर स्टेशन से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी, मंगलवार को 18:05 बजे बरकाकाना स्टेशन पहुचेगी तथा यहां से 18:10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
19:13 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुचेगी तथा यहां से 19:15 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी. 20:48 बजे कोडरमा स्टेशन पहुचेगी तथा यहां से 20:50 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी और बुधवार को 01:30 बजे दानापुर पहुचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे.