झारखंडPosted at: अप्रैल 05, 2025 रामनवमी के दिन रांची नगर निगम चलाएगी निशुल्क बसें, इन मार्गों पर होगा परिचालन
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रामनवमी के दिन रांची नगर निगम निशुल्क बसों का परिचालन करेगा. निगम शोभायात्रा में शामिल होने के लिए 6 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस का परिचालन करेगी. शोभायात्रा के समापन तक 10 मार्गों पर फ्री बस चलाई जाएगी. बसें बरियातू होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक चलेगी. सेवा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इन रूट पर चलेगी निशुल्क बस
- बूटी मोड़ होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक
- बोडिया चौक टैगोर हिल होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक
- चांदनी चौक कांके रोड होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक
- रातू होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक
- कटहल मोड़ रातू होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक
- कटहल मोड रातू रोड इटकी रोड होते हुए राजेंद्र चौक तक
- अरगोड़ा चौक होते हुए राजेंद्र चौक तक
- लोवाडीह नामकुम कांटाटोली होते हुए राजेंद्र चौक तक
- रामपुर बाजार सदाबहार चौक होते हुए राजेंद्र चौक तक