झारखंड » पलामूPosted at: दिसम्बर 20, 2024 हुसैनाबाद नगर पंचायत के मुख्य बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, लगाया गया जुर्माना
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें एसडीओ कृष्णकांत कनवाड़िया, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी टी.के. हंस के नेतृत्व में शहर के जेपी चौक, मुख्य बाजार, थाना रोड, अंबेडकर चौक तक सड़क किनारे अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान सड़क के बीच में ठेला लगाकर सड़क अवरुद्ध करने वालों को जुर्माना भी लगाया गया. इस अभियान से सड़क किनारे कई दुकानों और ठेला के सामनों को नगर पंचायत ने जब्त किया. नगर पंचायत द्वारा इस कार्रवाई को देखते हुए लोगों ने स्वंय अपने अपने दुकान और ठेला के सामनों को हटाने लगे. नगर पंचायत के इस अभियान से जाम से मुक्ति मिलेगी और शहर स्वच्छ व सुदंर रखने मे सहयोग की अपील की गई: नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी टीके हंस ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर नगर पंचायत के सीटी मैनेजर व पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.