मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर के ऊपर किये गए टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के बेंगाबाद प्रखंड कमेटी द्वारा आज प्रखंड कार्यालय समीप केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया. प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश्वर् साव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिये ब्यान का राष्ट्रीय जनता दल परिवार इसकी कड़ी निंदा करते हैं देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जो टिप्पणी किये हैं उन्हें माफी मांगनी चाहिए नहीं तो हम राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ता सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे फिर भी बात नहीं बनी तो जेल भरो आंदोलन करेंगे. इसी के विरोध में आज उनका पुतला दहन किये हैं मौके पर मुख्य रूप प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश्वर् साव, प्रखंड उपाध्यक्ष रघुनंदन यादव, जिला उपाध्यक्ष मंटू यादव, दुलारचंद् यादव, दिनेश चंद्र यादव, रामचंद्र वर्मा, कामदेव यादव, इंद्रदेव वर्मा, हमीद अंसारी राजू पंडित, महेंद्र पंडित असगर अंसारी, बासुदेव यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.