न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आज जारी होने वाला हैं. अगर आपने भी इस पद के लिए अप्लाई किया है तो ऑफिशियल वेबसाइट
sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, SBI क्लर्क की परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को होगी. यह परीक्षा कुल 1 घंटे की होगी. आइए जानते है कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे.
कितने पदों पर होने वाली है भर्ती?
SBI क्लर्क भर्ती 2025 के तहत कुल 14,191 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 17 दिसंबर, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. बता दे कि, एग्जाम में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड और एक Valid ID Proof साथ लेकर जाना अनिवार्य हैं.
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर जाए और "Clerk Admit Card" पर क्लिक करें.
- जिसके बाद एक नया विंडो खुलेगा, उसपर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
1 घंटे की होगी परीक्षा
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को होगी. इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे, जिसे सॉल्व करने के लिए कुल 1 घंटा मिलेगा. इसके अलावा हर गलत आंसर के लिए 1/4 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी. बाकी की जानकारी के लिए SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.