न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गई है. चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर अंतर राज्य सीमाओं पर कई जगह चेक पोस्ट बनाए जाने हैं. जिसके लिए लगातार स्थल निरीक्षण किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में ओडिशा अंबापानी रोड में भी एक चेकपोस्ट बनाया जाना है. इस चेक पोस्ट निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने एसडीओ सुमंत तिर्की और सीडीपीओ पवन कुमार जोराम पहुंचे. यहां उन्होंने ठेठईटांगर बीडीओ नूतन मिंज के साथ जोराम के अंबापानी रोड में चेक पोस्ट के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने वहां चेक पोस्ट निर्माण को लेकर बीडीओ नूतन मिंज को कई दिशा निर्देश दिए.
सीडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि चुनाव के पूर्व सिमडेगा ओडिशा सीमा पर बांसजोर के खम्मन टांड़ के पास, ठेठईटांगर के जोराम के पास, बोलबा में ओडिशा सीमा के पास, केरसई में ओडिशा सीमा के पास और छत्तीसगढ़ सिमडेगा सीमा पर कुरडेग में खालीजोर और गड़ियाजोर के पास अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. इसके अलावा चाईबासा से लगे गिर्दा ओपी और ओडिशा से सटे ओड़गा ओपी में भी चुनाव के दौरान होने वाले सभी मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है.