झारखंड » सिमडेगाPosted at: सितम्बर 16, 2024 अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एसडीओ ने की छापामारी
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- सिमडेगा एसडीओ सुमंत तिर्की ने आज टैक्सी स्टैंड के पास अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी की. एसडीओ ने बताए कि टैक्सी स्टैंड के पास से अवैध रूप से शराब बिक्री होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसपर आज करवाई करते हुए उन्होंने छापामारी की. इस दौरान कई दुकानों पर शराब की बिक्री होने के प्रमाण मिले हैं. इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं करने दी जाएगी.