झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 09, 2025 सिमडेगा प्रशासन ने शुरू किए मंडलकारा के बंदियों के बौद्धिक और कौशल विकास की कवायद
बंदियों की सुविधा के लिए मंडलकारा में 100 बेड का बैरक और महिला वार्ड का निर्माण जल्द: डीसी सिमडेगा

न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- डीसी अजय कुमार सिंह ने बताए कि सिमडेगा मंडलकारा के बंदियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से कुछ शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो बंदियों को उनके उम्र और शिक्षा के स्तर के अनुरूप उन्हें शिक्षित करेंगे. इसके साथ कृषि विभाग के माध्यम से बंदियों को स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट आदि के व्यावसायिक खेती की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा आरसेटी के माध्यम से बंदियों को व्यावसायिक कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिससे बंदियों का सर्वांगीण विकास हो और वे जेल से निकलने के बाद अपने आगे का जीवन अपराध से दूर इज्जत के साथ गुजार सकें.
बंदियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ सिमडेगा जिला प्रशासन सिमडेगा मंडलकारा के इंफ्रा स्टेक्चर बढ़ते हुए बंदियों की सुविधाओं को बढ़ाएगी. डीसी सिमडेगा ने बताए कि मंडलकारा में 100 बेड का पुरुष बैरक और एक महिला वार्ड का निर्माण किया जाएगा. जिससे बंदियों को रहने और सोने में दिक्कत ना हो.
जिला प्रशासन के प्रयास से बंदियों को जेल के अंदर बौद्धिक और कौशल विकास का लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से ये बंदियों के जीवन में सुधार लाने के लिए संजीवनी का काम करेगा. जिससे ये बंदी अपनी सजा पूरी करने के बाद आगे अपनी मेहनत से अपनी जीवन के स्वर्णिम सफर शुरू कर सकेंगे.