न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छात्राओं के लिए एक आम दिन अचानक खौफनाक अनुभव में बदल गया, जब रोहतक जिले के सांपला के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज टॉयलेट में जहरीला कोबरा सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और छात्राएं दहशत में आ गई.
कैसी फैली दहशत?
सुबह के समय एक कॉलेज स्टाफ सदस्य ने टॉयलेट में अचानक एक खतरनाक कोबरा देखा. जैसे ही इस खबर ने पूरे कॉलेज में सनसनी फैलाई, छात्राओं में डर का माहौल बन गया. डर के कारण कई छात्राएं क्लासरूम छोड़कर बाहर भागने लगी. घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत स्नेकमैन को बुलाया और कुछ ही मिनटों में स्नेकमैन मौके पर पहुंचा और पूरी सावधानी के साथ सांप को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया. स्नेकमैन ने अपने विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए बेहद सावधानीपूर्वक कोबरा को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया. उसने बताया कि वह एक विषैला कोबरा था, जिसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा ताकि उसे या किसी को भी कोई नुकसान न हो. इस घटना के बाद छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने और परिसर में नियमित सफाई और जांच करवाने की मांग की हैं.
देखें Viral Video: