Friday, Mar 14 2025 | Time 02:53 Hrs(IST)
देश-विदेश


नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर' सम्मान

खिलाड़ियों ने वैश्विक स्तर पर झारखंड को दिलाई है अलग पहचान : संजय सेठ
नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर' सम्मान

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क
: नई दिल्ली में स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.  यह आयोजन बीबीसी समूह के द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इस सम्मान समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सबसे कम उम्र की पैराओलंपिक खिलाड़ी तीरंदाज शीतल देवी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया, जबकि मनु भाकर को प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.



तीरंदाज शीतल देवी को रक्षा राज्य मंत्री ने गोद लेने की घोषणा की


 शीतल देवी दिव्यांग हैं और पैरों से तीरंदाजी करती हैं. रक्षा राज्य मंत्री ने सम्मान के उपरांत तीरंदाज शीतल देवी को गोद लेने की भी घोषणा की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे समारोह का आयोजन प्रशंसनीय है. इससे हमारी बेटियों का मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि मैं झारखंड से आता हूँ, जो खेल की दुनिया में अलग पहचान रखता है. महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता तो ऐसी है कि विदेशों में भी उनके प्रशंसक मिल जाते हैं. झारखंड से आने वाली बेटियों ने खेल की दुनिया में काफ़ी नाम रोशन किया है. महिला हॉकी से लेकर तीरंदाज़ी तक में झारखंड की बेटियों ने काफ़ी शानदार खेल दिखाया है. फुटबॉल में भी कम उम्र से बेटियां अच्छा कर रही हैं. अंडर 17 फुटबॉल टीम में आधी टीम झारखंड की रही है. अब वे नेशनल टीम तक पहुँच रही हैं। इसके अलावा खोखों और लॉन बॉल जैसे खेल भी झारखंड की लड़कियाँ अंतरराष्ट्रीय इवेंट में मेडल जीत कर ला रही हैं. असुंता लकड़ा, रीना कुमारी, दीपिका कुमारी, लवली चौबे, सुमराय टेटे, सलीमा टेटे, अरुणा मिश्रा, पूर्णिमा महतो, सपना कुमारी, प्रियंका केरकेट्टा सहित कई बेटियों ने भारत को कई मेडल लाकर दिए. समाज की बेटियों के लिए यह सभी बेटियों प्रेरणा बनी है. 



खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है मोदी सरकार


सेठ ने कहा कि जिस विकसित भारत की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, उस विकसित भारत का स्वप्न इन खिलाड़ी बेटियों के सहयोग से भी पूरा होगा. इसके लिए हमारी सरकार लगातार ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देती आयी है, जिसमें बेटियों को सबल बनाने पर ज़ोर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खेल को बढ़ाने को लेकर गंभीर है. खिलाड़ियों का प्रोत्साहन हो. उनका उत्साहवर्धन हो. खिलाड़ी अपने क्षेत्र में अच्छा करें, इस दिशा में हर तरह के प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराई जा रहे हैं. बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ से लेकर खेलो इंडिया तक की नीतियों में इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री हमेशा इस पहलू को लेकर देशवासियों को राह दिखाते हैं.


सेठ ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य से हमारी बेटियों की उपलब्धियां बेमिसाल हैं. उनकी उपलब्धियां ने पूरे दुनिया में झारखंड और भारत का मस्तक ऊंचा किया है. भारतीय विमेंस हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सेठ ने कहा कि मैं झारखंड की बेटियों से ही नहीं बल्कि देश भर की बेटियों को कहूंगा कि तुम आगे बढ़ो, हमारी सरकार सारी सुविधाएँ मुहैया कराएँगी और ऐसे तमाम पुरस्कार तुम्हारी झोली में होंगे. इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरी कॉम, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, सुधांशु मित्तल की गरिमामई में उपस्थिति रही.

अधिक खबरें
रात के खाने से रोटी और चावल को कहें अलविदा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:36 PM

खाने-पीने का सहुकीन हों अआची बात है. लेकिन कई बार लोग ओवरईटिंग के भी शिकार हो जाते है.आजकल के बीजी लाइफ में कई लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते है. ज्यादातर लोगों में पाचन को लेकर कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खाने का रूटीन बिगड़ा हुआ है. खासकर कई लोग दिनभर कुछ हल्का खा लेते है, वही भूख के कारण वह रात में बहुत ज्यादा ही खा लेते है. ऐसा करने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पद सकता है. ज्यादातर लोग रात के खाने में चावल और रोटी खाते है. लेकिन आपको चावल और रोटी को रात के कहने से अलविदा कर देना चाहिए. आइये आपको ऐसा करने के फायदे के बारे में बताते है.

होली में रंग और पानी से महंगे गैजेट्स को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा कोई नुक्सान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:47 PM

होली रंगों, ख़ुशी, मौज-मस्ती और उत्साह का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग रंगों के खेलते है,पानी भरी पिचकारी से के दूसरों पर रंग फेकते है. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे तो होली आपके गैजेट्स के लिए बुरा साबित हो सकता है. रंग, आपनी और रफ हैंडलिंग से आपका कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कह्राब हो सकता है. ऐसे में उम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे होली में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रोटेक्ट कर सकते है.

ऋषभ पंत की बहन के संगीत समारोह में झूम-झूमकर नाचते गाते हुए नजर आए M.S.Dhoni, देखें Video
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:16 AM

ICC Chnapions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारत के ज्यादातर क्रिकेटर IPL की तैयारियां में जुट गई है. ऐसे में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी को मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. आपको बता दें की ऋषभ पंत की बहन साक्षी के संगीत समारोह में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हुए थे. इस समारोह में सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धोनी को को डांस करते हुए देखा गया है. यही नहीं डांस के बाद धोनी को गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

1000 के गिफ्ट वाउचर के चक्कर में महिला गवां बैठी 51 लाख रुपए, ठगों ने पैसे उड़ाने का निकाला नया तरीका
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:04 AM

आज के दौर को सोशल मीडिया का दौर कहा जाता है.ऐसे में हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है. राशन मंगाना हो या बाहर जाने के लिए कैब की बुकिंग करनी हो, आप ऑनलाइन सब कर सकते है. पहले के जामने में छोटे बच्चों को घर के बड़े बुजुर्ग पैसे देते थे. इस ज़माने में ऑनलाइन के जरिये लोगों का काम काफी आसान हुआ है. इसके साथ लोगों की बहुत सी मुश्किलें भी बढ़ी है. ऐसे में लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आसानी से बन रहे है.

दुनिया का एकमात्र जीव जो परमाणु बम के हमले को भी झेल सकता है! जानकार हो जाएंगे हैरान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 5:20 PM

इस पूरी दुनिया में परमाणु बम को सबसे घातक और खतरनाक हथियार माना जाता है. इसके हमले से कई शहर एक बार में तबाह हो सकते है. धमाके के वक़्त के बाद कई सालों तक इसके रेडिएशन का असर रहता है. आपको यह बात तो पता ही होगी कि अमेरिका ने जब जापान में 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर पहला परमाणु बम गिराया, और फिर 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया उस समय ऐसी तबाही हुई थी, जिसके बारे में सोच कर भी रूह कांप जाती है. उस परमाणु बम के हमले का असर आज भी देखने को मिलता है. उसका रेडिएशन का सर आज भी वहां देखने को मिलता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे है जो परमाणु बम को भी खेल सकता है