न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान पथरबाज़ी की घटनाएं भी सामने आईं. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है, जिसके चलते प्रशासन ने दंडाधिकारी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बता दें कि सोमवार रात को किसी मुद्दे पर विवाद के चलते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए,जिससे स्थिति बिगड़ गई. इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे धरियाडीह का माहौल और भी खराब हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस तुरंत धरियाडीह पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए कार्रवाई किया. पुलिस के कड़े कदमों के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया, और इसके बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया.
गिरिडीह पुलिस ने उपद्रव में शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. घटना के समय वहां उपस्थित लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है ताकि उपद्रवियों का पता लगाया जा सके.
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि झड़प का कारण एक मामूली विवाद था, लेकिन समय पर हस्तक्षेप करके स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.