मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. दीपक बीरुआ की उपस्थिति में ग्रहण किया पदभार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स निदेशक डॉ. राज कुमार को उनके पद से हटाए जाने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां डॉ. शशि बाला सिंह को रिम्स की अंतरिम प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं. डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स का अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाया गया है. संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि, बीती देर रात रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया था.
डॉ शशि बाला सिंह ने ग्रहण किया पदभार
डॉ राजकुमार को निदेशक पद से हटाए जाने के बाद रिम्स में नेतृत्व परिवर्तन हुआ . डॉ शशि बाला सिंह को रिम्स की अंतरिम प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है. डॉ शशि बाला सिंह वर्तमान में रिम्स की एकेडमिक डीन के पद पर कार्यरत हैं. निदेशक के रूप में शशि बाला सिंह अगले आदेश तक कार्यभार संभालेंगी. डॉ शशि बाला सिंह ने आज आधिकारिक रूप से निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण रिम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. दीपक बीरुआ की उपस्थिति में हुआ. यह फैसला स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लिया गया है. रिम्स में नेतृत्व परिवर्तन से प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है. डॉ शशि बाला सिंह के कार्यभार संभालने के बाद रिम्स के कामकाज में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. पदभार संभालने के बाद डॉ शशि बाला सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तथा अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह जी के प्रति अपनी ओर से हृदयतल से आभार प्रकट करती हूं. आपने जो विश्वास और उत्तरदायित्व मुझे सौंपा है, मैं उसे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाने का संकल्प लेती हूं. रिम्स की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी, ताकि यह संस्थान चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई तक पहुंचे.
क्यों हटाए गए डॉ. राजकुमार
गुरुवार देर रात झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) के निदेशक डॉ. राजकुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. ये आदेश शासी परिषद द्वारा दिया गया है. बता दें कि शासी परिषद के अध्यक्ष राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी हैं. शासी परिषद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रिम्स निदेशक के तौर पर मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया और उनकी सेवा असंतोषजनक पाई गई. रिम्स अधिनियम-2002 के अंतर्गत संस्थान को संचालित करने के जो उद्देश्य निर्धारित हैं, उन्हें पूरा करने में डॉ. राजकुमार विफल रहे. इस वजह से उन्हें तीन महीने का वेतन और भत्ता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. इस आदेश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी स्वीकृति प्राप्त है. आपको बता दें कि, डॉ. राजकुमार को 31 जनवरी 2024 को राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रिम्स (RIMS) का निदेशक नियुक्त किया गया था.
शाषी परिषद की बैठक में ACS से हुई थी बहस
बीते दिनों हुई रिम्स शाषी परिषद की 59वीं बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कर रहे थे. इस दौरान डॉ. राजकुमार और स्वास्थ्य मंत्री के ACS अजय कुमार सिंह के बीच तीखी बहस हुई थी. माना जा रहा है कि यही उनके पद से हटाने का कारण बना. बता दें कि डॉ राजकुमार संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ में न्यूरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे.