झारखंड » पलामूPosted at: फरवरी 02, 2025 हुसैनाबाद एसडीओ की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक
पूजा में अश्लील गाना व डीजे पर प्रतिबन्ध: एसडीएम

विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम गौरांग महतो के अध्यक्षता बैठक हुई, जिसमे अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारियों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया. जिसमें एसडीएम ने सभी अधिकारियों को सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आप लोग मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाये ताकि कोई भी पूजा पंडाल में किसी तरह की घटना दुर्घटना की कोई गुंजाइस ना रहे. आगे उन्होंने शक्त निर्देश देते हुए कहा कि पूजा में अश्लीलता व फुहड़ता का कोई स्थान नही हैं. मुझे सूचना प्राप्त है कि विसर्जन जुलूस में भारी मात्रा में डीजे और अश्लील गाना का प्रयोग किया जाता हैं. उन्होंने अधिकारियों को एक पत्र जारी कर डीजे और अश्लील गाना पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं. मौके पर हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, हैदरनगर एवं मोहम्मद गंज के आंचल व प्रखण्ड पदाधिकारी समेत हुसैनाबाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार, नगर पंचायत सिटी मैनेजर राकेश कुमार सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे.