न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू प्रखंड के आरीद पंचायत के कोयजम जंगल में सोमवार सुबह 9 बजे अचानक आग लग गई. आग की वजह से जंगल के कई पेड़ एवं कर पतवार जलकर स्वाहा हो गए. लेकिन गनीमत यह रही कि कोएजम गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने मिलकर आग बुझा दी.
आग बुझाने वालों में कृष्ण मुण्डा, विकेश मुण्डा, योगेन्द्र मुण्डा, किशुन पहान, जीवन मुण्डा, घुजा भुईयां, बबलू मुण्डा, कलेश्वर मुण्डा, सोनू मुण्डा, शंकर भुईयां, विजय भुईयां, विशेश्वर भुईयां, साजन पहान, धर्मेश भगत और अकाश मुण्डा शामिल थे. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि महुआ चुनने के लिए या फिर असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी होगी.